Royal Enfield की मोस्ट सेलिंग बाइक खरीदने के लिए कितनी भरनी होगी EMI? यहां जान लीजिए हिसाब
Royal Enfield Classic 350: कंपनी की मोस्ट सेलिंग बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के पांच वेरिएंट्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं. बाइक का सबसे सस्ता मॉडल इसका हेरिटेज वर्जन है.

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. जब भी रॉयल एनफील्ड 350 की मोस्ट-पॉपुलर बाइक्स की बात की जाती है तो सबसे ऊपर क्लासिक 350 का नाम आता है. इसके साथ ही यह एक मोस्ट-सेलिंग बाइक भी है. कीमत की बात करें तो इसकी ऑन-रोड कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है.
अगर आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि कंपनी की इस बाइक को एक बार पूरा पेमेंट न करके EMI पर खरीद लिया जाए तो यह खबर आपके काम आने वाली है. आप हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में भरकर इस मोटरसाइकिल को अपने नाम कर सकते हैं. इसके साथ ही बाइक के फीचर्स जानना बेहद जरूरी है.
कितने लोन पर मिल जाएगी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के पांच वेरिएंट्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं. बाइक का सबसे सस्ता मॉडल इसका हेरिटेज वर्जन है. इस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 2,28,526 रुपये है. देश के बाकी राज्यों में इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. इस बाइक को लोन पर खरीदने के लिए आपको 2,17,100 रुपये का लोन मिल जाएगा.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदने के लिए करीब 11,500 रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे. लिए गए बाइक लोन पर बैंक 9 फीसदी ब्याज लगाती है और आप ये लोन दो साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 10,675 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे. अगर आप क्लासिक 350 के लिए लोन तीन साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 7,650 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की पावर
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. मोटरसाइकिल में लगे इस 349 cc इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक के इंजन के साथ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जुड़ा है.
क्लासिक 350 में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसका कलेम्ड माइलेज 41 kmpl है. ऐसे में अगर आप इस मोटरसाइकिल के टैंक को फुल कराते हैं, तो आसानी से 500KM तक की यात्रा कर सकते हैं. यह बाइक की फ्यूल एफिशिएंसी, सड़क की स्थिति, राइडिंग स्टाइल और रखरखाव पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें:-
Rolls Royce से Ferrari तक, मुकेश अंबानी के गैराज में खड़ी हैं दुनिया की ये टॉप लग्जरी कारें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















