अब घर बैठे Flipkart से खरीदें अपनी फेवरेट Royal Enfield बाइक, इन मॉडल्स को किया गया लिस्टेड, जानें पूरी डिटेल्स
Royal Enfield on Flipkart: रॉयल एनफील्ड की 350cc रेंज अब फ्लिपकार्ट पर लिस्ट की गई है, जिसमें Hunter 350, Classic 350, Meteor और कई मॉडल्स शामिल हैं. आइए डिलिवरी से जुड़ी पूरी डिटेल्स जानते हैं.

Royal Enfield on Flipkart: भारत में पहली बार Royal Enfield जैसी प्रेस्टीजियस मोटरसाइकिल ब्रांड अब Flipkart पर भी उपलब्ध हो गई है. यानी अब आप अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड बाइक ऑनलाइन खरीद सकते हैं और वो सीधे आपके घर डिलीवर होगी.
दरअसल, Flipkart ने पहले Bajaj, Hero और TVS जैसी कंपनियों की बाइक को अपनी ई-कॉमर्स लिस्टिंग में शामिल किया था, और अब Royal Enfield का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है ये पहल खासकर उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जो शो-रूम जाने की झंझट से बचना चाहते हैं और घर बैठे बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक की सुविधा पाना चाहते हैं. फ्लिपकार्ट पर फिलहाल रॉयल एनफील्ड के 350cc सेगमेंट की बाइक्स उपलब्ध हैं, जो परफॉर्मेंस और स्टाइल का बेहतरीन संतुलन पेश करती हैं. उपलब्ध मॉडल्स में Hunter 350 की कीमत 1,49,900, Bullet 350 की कीमत 1,74,875, Classic 350 की कीमत 1,95,300, Meteor 350 की कीमत 2,08,270 और Goan Classic 350 की कीमत 2,35,000 है.
इंजन और परफॉर्मेंस
Flipkart पर उपलब्ध सभी Royal Enfield बाइक्स में समान 349cc का एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जो स्मूथ पावर डिलीवरी करता है. यह सेटअप न केवल शहरों में राइडिंग के लिए बेहतरीन है, बल्कि हाईवे पर भी कंफर्टेबल एक्सपीरिएंस देता है.
जल्द शुरू होगी बिक्री
Flipkart ने अभी इन बाइक्स को केवल Information और prices के साथ लिस्ट किया है, लेकिन इन्हें सीधे वेबसाइट से खरीदने की सुविधा फिलहाल शुरू नहीं हुई है. हालांकि आने वाले समय में आप बिल्कुल किसी मोबाइल फोन या लैपटॉप की तरह Royal Enfield बाइक्स को भी Amazon या Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से खरीद सकेंगे.
बता दें कि Royal Enfield का Flipkart पर आना एक गेम-चेंजर कदम है, जो भारत में टू-व्हीलर इंडस्ट्री को एक नई दिशा दे सकता है. अब ग्राहक घर बैठे ही अपनी ड्रीम बाइक के स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर्स जान सकते हैं और जल्द ही इसे ऑनलाइन खरीद भी सकेंगे.
ये भी पढ़ें: मारुति लॉन्च करने जा रही सबसे सस्ती 'हाइब्रिड' कार, शानदार माइलेज के साथ फीचर्स भी जबरदस्त
Source: IOCL























