Rolls-Royce से लेकर G-Wagon तक, कुछ ऐसा है दिलजीत दोसांझ का लग्जरी कार कलेक्शन, देखें लिस्ट
Diljit Dosanjh Car collections: दिलजीत दोसांझ का कार कलेक्शन उनकी पर्सनैलिटी की तरह ही दमदार और स्टाइलिश है. SUV हो या सेडान, उनके पास हर कैटेगरी की टॉप क्लास गाड़ियां हैं.आइए इन पर एक नजर डालते हैं.

Diljit Dosanjh Car collections: पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने टैलेंट के साथ-साथ शानदार कारों के लिए भी जाने जाते हैं. उनके गैराज में ऐसी लग्जरी कारें हैं जो किसी को भी इंप्रेस कर सकती हैं. दिलजीत को खासतौर पर SUV पसंद हैं, लेकिन उनके पास कुछ लग्जरी सेडान भी हैं जो उनकी रॉयल लाइफस्टाइल को दिखाती हैं.
यहां हम उनकी रोल्स-रॉयस घोस्ट से लेकर मर्सिडीज AMG G63 तक की कारों की बात कर रहे हैं, जो न सिर्फ महंगी हैं, बल्कि स्टाइल, परफॉर्मेंस और पावर का शानदार कलेक्शन भी है.
1. Rolls-Royce Ghost Series II
दिलजीत के पास एक सफेद Rolls-Royce Ghost है जिसका हुड काले रंग का है. इसकी कीमत करीब 9 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 6.75-लीटर V12 टर्बो इंजन है जो 592 bhp की ताकत और 900 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है और इसे खास कस्टमाइज भी किया जा सकता है.
2. Mercedes-Benz S-Class
दिलजीत के पास एक काली Mercedes S-Class भी है, जो लग्जरी और टेक्नोलॉजी से भरपूर है. इसमें बड़ी 12.8-इंच OLED स्क्रीन और पीछे बैठने वालों के लिए भी डिस्प्ले मिलती हैं. इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं – डीजल (282 bhp) और पेट्रोल (376 bhp). इसकी कीमत करीब 1.86 करोड़ से शुरू होती है.
3. Range Rover Sport
Range Rover Sport भी उनके कलेक्शन में है. यह SUV सफेद रंग में है और इसकी कीमत 1.45 करोड़ से 2.95 करोड़ के बीच है. यह कार ऑफ-रोड और खराब रास्तों पर भी आराम से चल सकती है और सेलेब्रिटीज की फेवरेट SUV मानी जाती है.
4. Mercedes-AMG G63
यह एक दमदार SUV है जो दिलजीत के गैराज की सबसे ताकतवर कारों में से एक है. इसमें 4.0-लीटर V8 बिटुर्बो इंजन है जो 577 bhp की ताकत और 850 Nm टॉर्क देता है. 0 से 100 km/h की रफ्तार ये SUV सिर्फ 4.4 सेकंड में पकड़ लेती है. इसमें 48-वोल्ट बैटरी से 20 bhp की एक्स्ट्रा पावर भी मिलती है. इसकी कीमत 3.75 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अब बांस, गोबर और कचरे से चलेंगी गाड़ियां, जानें डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























