30 हजार सैलरी वालों के लिए ये कार है अच्छा ऑप्शन, हर महीने देनी होगी इतनी EMI
Renault Kwid Finance Plan: रेनो क्विड ऐसी कार है, जिसे 30 हजार सैलरी वाले भी आसानी से खरीद सकते हैं. बड़ी बात यह है कि आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर भी इस कार को खरीद सकते हैं.

Renault Kwid Finance Plan: भारतीय मार्केट में उन गाड़ियों की काफी ज्यादा डिमांड रहती है जो सस्ती होने के साथ ही ज्यादा माइलेज भी दें. इसके बावजूद कई बार लोग बजट न होने के चलते कार नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक कार ऐसी है, जिसे 30 हजार सैलरी वाले भी आसानी से खरीद सकते हैं तो कैसा रहेगा. बड़ी बात यह है कि आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर भी इस कार को खरीद सकते हैं.
क्या है डाउन पेमेंट का हिसाब?
यह कार कोई और नहीं बल्कि रेनो क्विड है, जिसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये है. वहीं, राजधानी दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 5.24 लाख रुपये है. ऐसे में अब अगर आप इस कार को 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो बैंक से आपको 4.24 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.
अगर आप 5 साल के लिए यह कार लोन लेते हैं तो 9 फीसदी ब्याज दर से आपको हर महीने 9 हजार रुपये की किस्त देनी होगी. इस तरह 60 किस्तों में Renault Kwid की खरीद पर आपको लगभग 1.25 लाख रुपये ब्याज के तौर पर देने होंगे.
Renault Kwid के स्पेसिफिकेशन्स
रेनो क्विड 1.0 आरएक्सई वेरिएंट में कंपनी ने 999 सीसी का इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 67 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार ये कार करीब 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. साथ ही इसमें 28 लीटर का फ्यूल टैंक भी मौजूद है.
फीचर्स के तौर पर रेनो क्विड में कंपनी ने पावर स्टीयरिंग, लेन चेंज इंडिकेटर, टैकोमीटर, रियर स्पॉइलर, एलईडी डीआरएल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, डुअल एयरबैग के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए हुए हैं. बाजार में यह कार मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) को सीधी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें:-
Tata Altroz Facelift Diesel Review: आपकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरेगी टाटा की ये कार? पढ़ें रिव्यू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























