पहले से कितना महंगा हो गया पुराने वाहनों का दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना? जानिए नई फीस की डिटेल
Old Vehicle Registration: नए नियम पूरे देश में लागू होंगे, लेकिन दिल्ली-NCR को इसमें छूट दी गई है क्योंकि यहां पहले से ही पुराने वाहनों पर सख्त पाबंदियां लागू हैं.

केंद्र सरकार ने 20 साल से ज्यादा पुराने मोटर व्हीकल की रिनुअल फीस में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिसको लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना भी जारी की है. अब सभी कैटेगरी की रिनुअल फीस लगभग दोगुना कर दी गई है.
इससे पहले 15 साल तक के पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रिन्यू (नवीनीकरण) कराना संभव था. लेकिन नए नियम के मुताबिक, 20 साल से ज्यादा पुराने वाहनों के लिए भी यह सुविधा मिलेगी. हालांकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ा दी गई है.
ये रही नई रजिस्ट्रेशन फीस की पूरी लिस्ट
नए नियमों के मुताबिक, कोई भी वाहन पहली रजिस्ट्रेशन की तारीख से अधिकतम 20 साल तक रजिस्टर किया जा सकता है. यानी 15 साल पूरे होने के बाद वाहन मालिक को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा, लेकिन उसके लिए भारी फीस देनी होगी. सरकार के मुताबिक, गाड़ियों की उम्र बढ़ाने से वाहन मालिकों को राहत मिलेगी और पुराने वाहनों का उपयोग कानूनी रूप से संभव रहेगा.
| वाहन प्रकार | नई रिनुअल फीस | पुरानी रिनुअल फीस |
| मोटरसाइकिल | 2,000 रुपये | 1,000 रुपये |
| थ्री-व्हीलर/क्वाड्रिसाइकिल | 5,000 रुपये | 3,500 रुपये |
| लाइट मोटर व्हीकल | 10,000 रुपये | 5,000 रुपये |
| इम्पोर्टेड टू या थ्री-व्हीलर | 20,000 रुपये | 10,000 रुपये |
| इम्पोर्टेड फोर-व्हीलर | 80,000 रुपये | 40,000 रुपये |
| अन्य व्हीकल | 12,000 रुपये | ----- |
इस रिवाइज्ड फीस में GST यानी गुड्स और सर्विस टैक्स शामिल नहीं है. ये प्राइस हाइक सरकार की व्यापक वाहन कबाड़ नीति से जुड़ी है, जिसका उद्देश्य धीरे-धीरे पुराने वाहनों को आधुनिक सुरक्षा और उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाले नए मॉडल में बदलना है.
दिल्ली-NCR में नहीं लागू होगा नियम
यह नियम पूरे देश में लागू होंगे, लेकिन दिल्ली-NCR को इसमें छूट दी गई है. यहां पहले से ही पुराने वाहनों पर सख़्त पाबंदियां लागू हैं. सरकार का मानना है कि यह कदम पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़कों से हटाने में मदद करेगा, जिससे प्रदूषण नियंत्रण और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा.
यह भी पढ़ें:-
GST कम करने के बाद कितनी सस्ती मिलेगी Maruti Dzire? यहां जान लीजिए पूरी डिटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























