सस्ती कीमत पर लॉन्च हुआ देश की मोस्ट-सेलिंग EV का ये वैरिएंट, जानें अब कितनी कीमत में ला सकते हैं घर?
MG Windsor Pro EV: एमजी विंडसर प्रो ईवी में 52.9 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी तक ड्राइविंग की सुविधा देता है. एमजी की इस कार में ADAS Level-2 टेक्नोलॉजी दी गई है.

MG Windsor EV Pro Exclusive Variant: जेएसडब्ल्यू मोटर इंडिया ने डोमेस्टिक मार्केट में अपनी मोस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Windsor EV Pro का नया वैरिएंट एक्सक्लूसिव प्रो वैरिएंट को जोड़ दिया है, जोकि पहले से सस्ता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख 25 हजार रुपये है, जोकि इसके टॉप एस्सेन्स प्रो से 85 हजार रुपये सस्ती है. इस वेरिएंट की बुकिंग 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है, जिसकी डिलीवरी जून 2025 के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.
MG Windsor Pro में 52.9 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी तक ड्राइविंग की सुविधा देता है. साथ ही, इसमें एक इलेक्ट्रिक टेल गेट दिया गया है, जिसे केवल एक टच बटन से खोला और बंद किया जा सकता है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो MG Windsor EV Pro में ADAS Level-2 (Advanced Driver Assistance Systems) टेक्नोलॉजी दी गई है.
MG Windsor EV Pro के फीचर्स
इस सिस्टम में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट, और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, जो ड्राइविंग को और ज्यादा सेफ्टी और स्मार्ट बनाते हैं. इसके अलावा, गाड़ी के व्हील डिजाइन को MG Hector के अलॉय व्हील्स जैसा बनाया गया है, जिससे इसका लुक और भी ज्यादा प्रीमियम लगता है.
अगर ग्राहक इस कार को Battery-as-a-Service मॉडल के तहत लेते हैं, तो इसकी कीमत घटकर 12.49 लाख हो जाती है. यह ऑफर सीमित 8000 यूनिट्स के लिए था, जिसकी सभी बुकिंग केवल 24 घंटे में पूरी हो गईं.
मिलती है ये टेक्नॉलॉजी
V2L यानी Vehicle-to-Load एक ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी है, जिसके माध्यम से आप अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी का उपयोग करके अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को चला सकते हैं. इस तकनीक के तहत आप कार से न केवल अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं, बल्कि आप इंडक्शन कुकर, कॉफी मशीन और माइक्रोवेव जैसे हाई-पावर डिवाइस भी चला सकते हैं. यही नहीं, आप कैमरा और ड्रोन भी कार की बैटरी से चार्ज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
नई Tata Altroz को खरीदने के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट? जानिए हर महीने की EMI का हिसाब
Source: IOCL
























