एक्सप्लोरर
पूरी फैमिली आराम से हो जाएगी फिट, Mitsubishi की स्टाइलिश 7-सीटर की कीमत सिर्फ इतनी
Mitsubishi Destinator: डेस्टिनेटर में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. फिलहाल इसमें हाइब्रिड इंजन नहीं है, लेकिन पेट्रोल इंजन शहर और हाइवे-दोनों जगह ड्राइविंग के लिए उपयुक्त हो सकता है.

Mitsubishi की स्टाइलिश 7-सीटर की कीमत सिर्फ इतनी
Source : https://www.mitsubishi-motors.com
हाल ही में Mitsubishi ने इंडोनेशिया में एक नई 7 सीटर SUV लॉन्च की है, जिसका नाम जिसका नाम डेस्टिनेटर है. इसकी कीमत 20 लाख रुपये है, जो कि आमतौर पर एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की होती है. इसे एक नए स्टाइल के साथ पेश किया गया है. अगर यह गाड़ी भारत में आती है, तो यह Mahindra XUV700 और Tata Safari जैसी SUV को कड़ी टक्कर दे सकती है.
Mitsubishi Destinator का डिजाइन और फीचर्स
- डेस्टिनेटर दिखने में काफी स्टाइलिश है. इसका डिजाइन बिल्कुल नया है और काफी मस्कुलर दिखता है. इसकी लंबाई 4680mm, चौड़ाई 1840mm और ऊंचाई 1780mm है. इसका व्हीलबेस भी लंबा (2815mm ) है,जिससे अंदर काफी जगह मिलती है. SUV में 18 इंच के अलॉय व्हील्स और 214mm ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से चलने लायक बनाता है.
- डेस्टिनेटर का इंटीरियर एकदम प्रीमियम फील देता है. कार में डुअल-जोन एसी दिया गया है, जिससे आगे और पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स अपने-अपने हिसाब से तापमान सेट कर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है, जो रात के सफर को और भी खूबसूरत और रिच बना देती है.
- डेस्टिनेटर एक 7 सीटर SUV है, यानी इसमें बड़ी फैमिली आराम से सफर कर सकती है. अंदर का स्पेश काफी अच्छा है, जिससे लंबी दूरी की यात्राएं भी बिना थकावट के पूरी की जा सकती हैं.
- डेस्टिनेटर में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो दमदार परफॉर्मेंस देगा. फिलहाल इसमें हाइब्रिड इंजन नहीं है, लेकिन पेट्रोल इंजन शहर और हाइवे-दोनों जगह शानदार ड्राइविंग अनुभव दे सकता है.
- मित्सुबिशी ने पहले भारत में लांसर और पजेरो जैसी गाड़ियां बेची थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनकी बिक्री कम हो गई और कंपनी ने भारत से ऑपरेशन बंद कर दिया.
- अब कंपनी डेस्टिनेटर जैसी SUV के साथ वापसी की तैयारी कर रही है, जो Mahindra XUV700 और Tata Safari जैसी SUV को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें:-
सस्ती माइलेज बाइक लेने का सोच रहे हैं? जल्द लॉन्च होंगी Honda और Hero की ये 3 बजट मोटरसाइकिलें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















