एक्सप्लोरर
JSW MG Motor India ने दिल्ली में खोला पहला प्रीमियम MG Select सेंटर, जानिए क्या है खास
JSW MG Motor India ने दिल्ली में पहला MG Select Experience Centre लॉन्च किया है, जहां प्रीमियम कारें जैसे MG Cyberster और M9 मिलेंगी.आइए इस शोरूम से जुड़ी सारी डिटेल्स जानते हैं.

दिल्ली में खुला MG Select Experience Centre
Source : social media
MG कारों के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. JSW MG Motor India ने दिल्ली में अपना पहला MG Select Experience Centre लॉन्च कर दिया है. दरअसल, यह सिर्फ एक शोरूम नहीं है, बल्कि एक ऐसा सेंटर है जहां ग्राहक MG की लक्जरी कारों का एक खास अनुभव ले सकेंगे. यहां कंपनी अपनी प्रीमियम कार मॉडल्स, जैसे कि MG Cyberster और MG M9, की बिक्री करेगी.
क्या है कंपनी की रणनीति?
- JSW MG Motor India के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा का कहना है कि भारत में लक्जरी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बताया,"हम सिर्फ कार नहीं बेच रहे हैं, बल्कि ग्राहकों को एक नया और शानदार कार ओनरशिप एक्सपीरियंस देना चाहते हैं."
- कंपनी का कहना है कि यह Experience Centre ग्राहकों को ऐसी सुविधा और तकनीक से भरपूर अनुभव देगा जिसे वो सिर्फ कार खरीदना नहीं, बल्कि महसूस करना कहेंगे.
2025 तक 13 शहरों में खुलेंगे 14 MG Select सेंटर
- MG की योजना काफी बड़ी है. कंपनी का टारगेट है कि 2025 की तीसरी तिमाही तक भारत के 13 बड़े शहरों में 14 MG Select Experience Centres खोले जाएं. इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में आपको अपने शहर में भी MG का प्रीमियम सेंटर देखने को मिल सकता है.
- ये सेंटर न सिर्फ गाड़ियां बेचेंगे, बल्कि टेक्नोलॉजी, एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस और लक्जरी का कंबीनेशन पेश करेंगे. यहां आने वाले ग्राहकों को फ्यूचरिस्टिक कार एक्सपीरियंस मिलेगा, जो अभी तक भारत में बहुत कम ही देखने को मिला है.
क्या मिलेगा इन MG Select Experience Centres में?
- MG Motor ने अपने Select Experience Centres की शुरुआत की है, जहां ग्राहक MG की शानदार इलेक्ट्रिक और फ्यूचर कारें जैसे MG Cyberster और MG M9 को देख और खरीद सकते हैं.
- हाईटेक डिजिटल डिस्प्ले और वर्चुअल एक्सपीरियंस जोन की मदद से कारों को बेहद दिलचस्प और नया अंदाज में दिखाया जाएगा. ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से कार को कस्टमाइज कर सकते हैं. हर ग्राहक को मिलेगा एक पर्सनलाइज्ड सर्विस का अनुभव, जिससे कार खरीदना और भी खास बन जाएगा.
ये भी पढ़ें: Hyundai लॉन्च करने जा रही 3 नई SUV, क्रेटा हाइब्रिड भी शामिल, जानें फीचर्स और डिटेल्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















