Auto Expo 2020: मर्सिडीज बेंज ने पेश की सबसे फास्ट कार, जानिए क्या है कीमत
ऑटो एक्सपो में कारों के दीवानों के लिए एक से बढ़कर शानदार तोहफा देने की कोशिश की जा रही है.इसी कड़ी में मर्सिडीज बेंज ने सबसे तेज गति से चलने वाली कार को उतारकर बाजार का रुख मोड़ने की कोशिश की है.

Auto Expo 2020: 15वें ऑटो एक्सपो में जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज बेंज ने कार प्रेमियों को चौंका दिया. उसने AMT GT 63 S 4Matic कार लॉन्च कर बाजार की बाजी अपने नाम करने की कोशिश की है. माना जा रहा है कि ऑटो एक्सपो 2020 की शायद यह सबसे महंगी कार होगी. इंडिया में इसकी एक्स शो रूम कीमत 2.42 करोड़ रखी गयी है.
क्या है कार की खासियत?
कंंपनी का दावा है कि AMT GT 63 S 4Matic दुनिया की फास्टेस्ट 4 डोर कार है. ये दो दरवाजे वाली AMG GT की तरह ही दिखाई देती है. अलबत्ता इसका परफॉर्मेंस थोड़ा अलग है. चार दरवाजे वाली लग्जरी कूप ड्राइविंग का स्पेशल अनुभव देती है. साथ ही सभी मानकों पर खरा उतरने की बात कही जा रही है. फोर सीटर कार को 315 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की स्पीड तक चलाया जा सकता है.
जहां तक इसके अन्य फीचर्स की बात है तो इसमें हाई परफॉर्मेंस इंजन लगाया गया है. डिजाइन की बात की जाए तो इसमें हेग्जागोनल ग्रिल, वर्टिकल स्लैट्स और कंपनी का लोगो एडजस्टेड नजर आता है. इसके अलावा LED हेडलाइट्स, C टाइप सिग्नेचर DRLs और शानदार फ्रंट लुक रखा गया है. मर्सिडीज बेंज के बेड़े में नयी नवेली कार की कैबिन को कार्बन फाइबर, एलकांट्रा और लेदर से मिलाकर बनाया गया है. इसमें बकेट सीट्स दी गई है. साथ ही 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑल फोर व्हील ड्राइव और रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम पर भी कंपनी ने ध्यान रखा है. Mercedes-AMG GT 63 S 4MATIC में कंपनी ने 4 लीटर वाला V8 Bi-Turbo इंजन दिया है. जो 630 bhp का पावर 900 nm का टॉर्क देता है. मर्सिडीज-बेंज के हेड ऑफ ओवरसीज रिजन, मैथियस ल्यूर ने कहा कि भारत मर्सिडीज-बेंज के लिए एक महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार रहा है.
KTM 125 Duke अब नए BS6 इंजन के साथ पेश, बजाज पल्सर को टक्कर देने की तैयारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























