अब घर बैठे खरीद पायेंगे मर्सिडीज-बेंज की कारें, कंपनी ने शुरू किया नया प्लेटफार्म
पहली बार ग्राहक अपने घर में आराम बैठकर मर्सिडीज-बेंज को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं, इतना ही नहीं अपने घर पर अपनी मर्सिडीज-बेंज की डिलीवरी भी पा सकते हैं.

नई दिल्ली: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफार्म के तहत अपने 'मर्स फ्रॉम होम' को लॉन्च किया है, जिसके तहत पहली बार ग्राहक अपने घर में आराम बैठकर मर्सिडीज-बेंज को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं, इतना ही नहीं अपने घर पर अपनी मर्सिडीज-बेंज की डिलीवरी भी पा सकते हैं. कंपनी के नए 'मर्स फ्रॉम होम' में पूरा ध्यान डिजिटल टूल्स की मदद से खरीदारी की पूरी प्रक्रिया को आसान बनाने पर दिया गया है, इसमें उत्पादों और सेवाओं के लिए ऑनलाइन भुगतान की सेवा भी शामिल है.
ऑनलाइन इंटरफेस के साथ ही कारों को कागजाती प्रक्रिया के लिए तैयार करने के बैकएंड के कामों को बहुत ही सावधानी से और अधिकतम पारदर्शी तरीके से किया जाएगा. ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी के अनुभव में समर्थन प्रदान करने के लिए भारत भर में मर्सिडीज-बेंज के सभी आउटलेट्स को इ-कॉमर्स पोर्टल से जोड़ा जाएगा.
'मर्स फ्रॉम होम' की खूबियां
- अब ग्राहक घर बैठे अपनी मर्सिडीज-बेंज को बुक कर सकते हैं, ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और घर पर उसकी डिलीवरी भी पा सकते हैं.
- लाइव मर्सिडीज-बेंज कंसल्टेशन स्टूडियो' ग्राहकों की पसंद और जरूरतों के अनुसार उत्पादों के प्रदर्शन और उत्पादों, सेवाओं के बारे में सलाह के लिए खास सेट-अप
- मर्सिडीज-बेंज इंडिया के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म www.shop.mercedes-benz.co.in पर अब पेश है ज्यादा विशाल कार पोर्टफोलियो
- मर्सिडीज-बेंज बुक करने और दूसरी मूल्यवर्धित सेवाओं के लिए सभी स्मार्ट फाइनेंस सेवाएं यहां उपलब्ध हैं
- ग्राहकों को पहली बार मिल रहा है टच-फ्री सेल्स का अनुभव
'मर्स फ्रॉम होम' से मिलने वाले मुख्य लाभ:
- ग्राहकों की सुविधा के अनुसार किसी भी जगह से24X7 पाया जा सकता है डिजिटल अनुभव, कारों की जानकारी लेने से लेकर उनकी होम डिलीवरी तक
- उत्पादों की जानकारी और लाइव डेमन्स्ट्रेशन के लिए ग्राहकों की पसंद और जरूरतों के अनुसार संवादात्मक सुविधा
- कार की बुकिंग और अन्य वीएएस सेवाओं और लाभकारी वित्तीय सेवाओं के लिए वन-स्टॉप सोल्यूशन
- टेस्ट-ड्राइव और कार की डिलीवरी के दौरान सक्रिय उपाय
- सुबह10 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक अनोखी कन्सीर्ज सेवा
- कारों की ऑन रोड कीमत, कारों की उपलब्धता के बारे में जानकारी
होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्राहकों को घर बैठे कार की खरीदारी के लिए 'होंडा फ्रॉम होम' ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म को पेश करने का ऐलान किया है. यानी लॉकडाउन के दौरान भी आप घर बैठे आसानी से कार खरीद सकते हैं
यह भी पढ़ें
Nissan Datsun redi-GO अब आएगी नए डिजाइन में, टीजर हुआ जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















