कैसा है Mercedes-AMG CLE 53 Coupe का फर्स्ट लुक? जानिए कीमत और फीचर्स
Mercedes-AMG CLE 53 Coupe: मर्सिडीज की इस कार का डिजाइन काफी मस्कुलर है, जिसमें फ्लोइंग लाइन्स और वाइड रियर डेक दिया गया है. आइए गाड़ी की कीमत जानते हैं.

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने भारत में Mercedes-AMG CLE 53 Coupe लॉन्च कर दी है. इस ब्रांड न्यू कूपे की कीमत 1 करोड़ 35 लाख रुपये है और इसमें एक ट्विन-टर्बो V6 इंजन दिया गया है, जो कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. यह इंजन 449 हॉर्सपावर और 560Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही गाड़ी में देता है, साथ ही इसमें ओवरबूस्ट मोड में एक्स्ट्रा बूस्ट का भी ऑप्शन मिलता है.
Mercedes-AMG CLE 53 Coupe का इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है और बेहतर पकड़ के लिए 4Matic+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है. गाड़ी की टॉप स्पीड AMG पैकेज के साथ 270 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि इसके बिना यह 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस कार में रियर एक्सल स्टीयरिंग, रेस स्टार्ट और ड्रिफ्ट मोड मिलता है, जो इसे एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड कार बनाते हैं.
Mercedes-AMG CLE 53 Coupe का डिजाइन और फीचर्स
Mercedes-AMG CLE 53 Coupe के डिजाइन की बात करें तो यह काफी मस्कुलर है, जिसमें फ्लोइंग लाइन्स और वाइड रियर डेक दिया गया है. इसके फ्रंट में ट्रेडिशनल AMG Panamericana ग्रिल दी गई है जबकि पीछे की ओर चौड़े फेंडर्स दिए गए हैं जो इसे एक असली स्पोर्ट्स कार लुक देते हैं.
मर्सिडीज कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बड़ा पोर्ट्रेट टचस्क्रीन दिया गया है और एक मोटा AMG स्टीयरिंग व्हील, जो अल्कांटारा और लेदर का कॉम्बिनेशन है. इसमें टच कंट्रोल्स भी मौजूद हैं और ड्राइवर डिस्प्ले 12.3 इंच का और पूरी तरह से कस्टमाइजेबल है.
Mercedes AMG के इंटीरियर में अल्कांटारा, रेड स्टिचिंग और कार्बन फाइबर दिया गया है. इसमें बैक सीट मौजूद हैं, लेकिन ये सिर्फ बच्चों या छोटे सफर के लिए ही उपयुक्त हैं. गाड़ी का स्टोरेज स्पेस अच्छा है और सीटें भी आराम के लिहाज से एडजस्ट की जा सकती हैं. CLE 53 AMG एक प्रैक्टिकल स्पोर्ट्स कार है. इसका शानदार डिजाइन, परफॉर्मेंस और प्रैक्टिकलिटी काफी प्रभावित करती है.
यह भी पढ़ें:-
Royal Enfield ने नए अवतार में पेश की अपनी सबसे सस्ती बाइक, जानिए फीचर्स और कीमत
Source: IOCL






















