एक्सप्लोरर
Maruti Victoris vs Creta vs Seltos: माइलेज, कीमत और फीचर्स में कौन-सी SUV है बेस्ट?
मारुति विक्टोरिस अपनी कैटेगरी की सबसे किफायती SUV है और सीधे सेगमेंट लीडर Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देती है, ये SUVs कई वेरिएंट्स, पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती हैं,

कौन है मिड-साइज SUV सेगमेंट की असली किंग?
Source : social media
Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी नई मिड-साइज SUV Victoris लॉन्च की है. इसे खासतौर पर Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है. कंपनी ने Victoris को अपने Nexa लाइनअप में शामिल किया है ताकि प्रीमियम ग्राहकों को अट्रैक्ट किया जा सके. कंपनी का दावा है कि ये SUV बेहतर माइलेज, ज्यादा स्पेस और एडवांस फीचर्स के साथ आती है. आइए विस्तार से जानते हैं कि कौन सी SUV ज्यादा बेहतर है?
Hyundai Creta
- Hyundai Creta लंबे समय से मिड-साइज SUV सेगमेंट की लीडर रही है. इसका मॉडर्न डिजाइन और फीचर पैक्ड केबिन इसे ग्राहकों की पसंद बनाए हुए हैं. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और ADAS जैसी हाई-टेक सुविधाएं मौजूद हैं. Creta अपने बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और प्रीमियम फील की वजह से परिवारों और युवाओं दोनों के बीच पॉपुलर है.
Kia Seltos
- Kia Seltos ने भारतीय बाजार में अपने स्टाइलिश लुक और हाई-टेक फीचर्स की वजह से तेजी से जगह बनाई है. इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, बोस साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह SUV खासकर यंग कस्टमर्स और टेक-लवर्स के बीच काफी पॉपुलर है.
इंजन और परफॉर्मेंस
- Maruti Victoris में पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन का विकल्प मिलने वाला है, जिससे इसका माइलेज Creta और Seltos की तुलना में ज्यादा होगा. Hyundai Creta पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ आती है, जिनमें ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स शामिल हैं. Kia Seltos भी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स ऑफर करती है. खासकर इसका टर्बो पेट्रोल इंजन परफॉर्मेंस के लिहाज से सेगमेंट में सबसे पावरफुल माना जाता है.
फीचर्स का मुकाबला
- Victoris में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और कनेक्टेड कार टेक दी गई है. Creta पहले से ही ADAS, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स ऑफर करती है. Seltos में हेड-अप डिस्प्ले, बोस ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स और ADAS शामिल हैं.
कीमत और वैल्यू फॉर मनी
- Maruti Victoris की शुरुआती कीमत लगभग कीमत करीब साढ़े 10 लाख रुपये रखी गई है. Hyundai Creta की कीमत 11 लाख से लेकर 20 लाख तक जाती है. Kia Seltos की कीमत 10.90 लाख से 19.80 लाख तक है. हाइब्रिड वेरिएंट्स को ध्यान में रखते हुए कीमत के हिसाब से Victoris सबसे किफायती है.
ये भी पढ़ें: Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी Scorpio, देखें मॉडल-वाइज सेल्स रिपोर्ट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























