30 हजार रुपये कमाने वाला भी आसानी से खरीद सकता है WagonR, ये रहेगा EMI का हिसाब
Maruti Suzuki Wagon R Finance Plan: मारुति वैगन आर की कम कीमत और बेहतर माइलेज की वजह से ये कार काफी बिकती है. मारुति वैगन आर की एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है

Maruti Wagon R On Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की कारों को खूब पसंद किया जाता है. यही वजह है कि कंपनी की ज्यादातर कारें मोस्ट-सेलिंग हैं. इन्हीं में से एक मारुति वैगन आर भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है.
मारुति वैगन आर की कम कीमत और बेहतर माइलेज की वजह से ये कार काफी बिकती है. ये गाड़ी 9 कलर ऑप्शन के साथ आती है. मारुति वैगन आर की एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.47 लाख रुपये तक जाती है. आप इस गाड़ी को फुल पेमेंट न करके फाइनेंस भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको गाड़ी के फाइनेंस प्लान के बारे में जानना होगा.
कैसे EMI पर खरीद सकते हैं Maruti Wagon R?
मारुति वैगन आर टोटल 11 वेरिएंट्स मे मार्केट में शामिल है. इस कार का VXI (पेट्रोल) वेरिएंट मोस्ट सेलिंग मॉडल में से एक है. वैगन आर के इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 6.87 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए बैंक से 6.18 लाख रुपये का लोन मिलेगा.
मारुति वैगन आर खरीदने के लिए 69 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी. मारुति की ये कार आप चार साल के लोन पर लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है तो 48 महीनों तक आपको 15,400 रुपये की EMI भरनी होगी. अगर आप महीने में 30 हजार रुपये कमा लेते हैं, तो इस गाड़ी को EMI पर खरीदने के लिए विचार कर सकते हैं.
कितने साल के लिए मिल जाएगा कार लोन?
अगर आप मारुति वैगन आर पांच साल के लोन पर लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 12,850 रुपये की किस्त जमा करनी होगी. मारुति की कार खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लिया जाता है तो 72 महीनों तक 11,200 रुपये किस्त के रूप में बैंक में जमा करने होंगे. मारुति वैगन आर सात साल के लोन पर ली जाती है तो 9 फीसदी की ब्याज से 9,950 की EMI जमा करनी होगी.
मारुति वैगन आर खरीदने के लिए किसी भी बैंक से लोन लें, लेकिन लोन कंफर्म करने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. अलग-अलग शहर और अलग-अलग बैंकों के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL





















