Upcoming Compact Cars: मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई लाने वाली हैं ये कॉम्पैक्ट कारें, कौन सी खरीदेंगे आप?
टाटा पंच ईवी को इस साल फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. इस मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को नए सिग्मा प्लेटफॉर्म यानि जेन 2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा.

Upcoming Cars: चालू वित्त वर्ष में देश भर में छोटी कारों की अच्छी डिमांड देखने को मिली है. 2022 के अप्रैल से दिसंबर के बीच देश में कुल 994,000 से ज्यादा छोटी कारों की बिक्री हुई है और इसके मार्च 2023 तक 1.37 मिलियन यूनिट के आंकड़े को पार करने की संभावना है. इसी के साथ इस बिक्री में और तेजी लाने के लिए मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर इस साल बाजार में इस सेगमेंट में कुछ नई कारें लाने वाली हैं, तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार फ्रोंक्स को अप्रैल 2023 के शुरूआती दिनों में लॉन्च करने वाली है. इस कार की बिक्री नेक्सा एक्सक्लूसिव शोरूम के जरिए की जाएगी. इस कार में एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. जो क्रमशः 100bhp/147.6Nm और 90bhp और 113Nm का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, HUD, रियर एसी बेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी यूनिट, बिना चाबी के एंट्री, कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
हुंडई एआई3
हुंडई मोटर अपनी नई माइक्रो एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है. इस कोडनेम Ai3 वाले मॉडल की लंबाई लगभग 3.8 मीटर होने वाली है. इस कार की लॉन्चिंग इस साल त्योहारी सीजन के दौरान की जाएगी. इसमें ग्रांड आई 10 एनआईओएस वाला 1.2L पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. यह इंजन 83bhp की पॉवर और 113.8Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिल सकता है. इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, रियर एसी वेंट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे.
टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी और रेसर
टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी अल्ट्रोज़ रेसर और हैचबैक के सीएनजी वर्जन को पेश किया था. दोनों मॉडल को इस साल कभी भी लॉन्च को किया जा सकता है. इस कार में फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, यह 77PS की पावर और 95Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इसमें एक पॉवरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 120PS की पावर और 170Nm का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है.
टाटा पंच सीएनजी और ईवी
टाटा पंच ईवी को इस साल फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. इस मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को नए सिग्मा प्लेटफॉर्म यानि जेन 2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, इसमें टाटा की जिपट्रोएन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. पंच ईवी को एक 26kWh और एक 30.2kWh के बैटरी पैक के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. जबकि इसके सीएनजी वर्जन में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन के साथ एक सीएनजी किट मिलेगा. इसमें सीएनजी पर 30km/kg का माइलेज मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- जल्द बाजार में आने वाली हैं टोयोटा की दो नई 7 सीटर एसयूवी, एक में मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















