क्या 30 से 40 हजार कमाने वाले भी खरीद सकते हैं Maruti Dzire? जानें क्या रहेगा EMI का हिसाब
Maruti Dzire on EMI: मारुति डिजायर के बेस मॉडल LXi की ऑन-रोड कीमत 7.65 लाख रुपये है. इस कार को आप फुल पेमेंट न करके EMI पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं.

Maruti Dzire Down Payment and EMI Details: अगर आप भी कम बजट में किसी ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जोकि ज्यादा माइलेज के साथ ही अच्छे फीचर्स भी रखती हो तो यह खबर आपके काम आ सकती है. हम जिस कार के बारे में बताने जा रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मारुति डिजायर है, जोकि एक 5-स्टार सेफ्टी रेटेड कार भी है. आइए जानते हैं कि इसकी ऑन-रोड कीमत, ईएमआई और डाउन पेमेंट का क्या हिसाब है और आप कितनी सैलरी पर इस कार को खरीद सकते हैं.
मारुति डिजायर की एक्स-शोरूम प्राइस 6.84 लाख रुपये से शुरू होकर 10.19 लाख रुपये तक जाती है. मारुति डिजायर के बेस मॉडल LXi की ऑन-रोड कीमत 7.65 लाख रुपये है. इस कार को अगर आप एक बार में पूरी पेमेंट करके खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास इस वक्त पूरे पैसे नहीं है और कार खरीदनी है तो आप ये गाड़ी लोन पर भी खरीद सकते हैं.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी डिजायर?
मारुति डिजायर के लिए आपको 81,300 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी, जिसके बाद गाड़ी की चाबी आपके हाथ में आ जाएगी. बैंक इस लोन पर एक निश्चित ब्याज लगाएगी, जिसके मुताबिक ही आपको हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करनी होगी.
मारुति डिजायर खरीदने के लिए अगर आप तीन साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने 21,750 रुपये की EMI बैंक में जमा करनी होगी. ये कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 17 रुपये की किस्त हर महीने बैंक में जमा करनी होगी.
मारुति डिजायर के लिए पांच साल के लिए लोन लेने पर 14,200 रुपये की किस्त हर महीने जमा करनी होगी. अगर आप छह साल के लोन पर डिजायर खरीदते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 12,300 रुपये की EMI भरनी होगी. ऐसे में अगर आपकी सैलरी 40 से 50 हजार है तो भी आप इस कार को आसानी से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
फ्री में की जा रही है Tata की कारों की जांच, कंपनी ने शुरू किया मॉनसून कैंप ऑफर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















