एक्सप्लोरर
GST कटौती के बाद सस्ती हुई Maruti Brezza, खरीदने से पहले जान लें सभी वेरिएंट की नई कीमत
GST कम होने के बाद Maruti Brezza के दाम घट गए हैं. LXI से लेकर ZXI Plus तक के पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स की कीमतों में 48,000 रुपये तक की कमी आई है. आइए नई प्राइस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

GST रिफॉर्म से Brezza खरीदारों को होने वाला है बचत
Source : marutisuzuki
भारत में GST दरों में बदलाव से कॉम्पैक्ट SUV खरीदारों को राहत मिली है. अब 4 मीटर तक की कारों और 1200cc इंजन तक वाली गाड़ियों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है. हालांकि Maruti Brezza की लंबाई 4 मीटर से कम है, लेकिन इसमें 1.5 लीटर इंजन दिया गया है. इसी वजह से यह SUV 40% जीएसटी स्लैब में आती है और अब इसमें भी कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी. आइए विस्तार से जानते हैं.
1.5 लीटर मैनुअल वेरिएंट्स की नई कीमत
- दरअसल, Maruti Brezza के 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स की कीमतें जीएसटी कम होने के बाद घट जाएंगी. LXI वेरिएंट पर करीब 30,000 की बचत हो सकती है. इसी तरह VXI वेरिएंट लगभग 33,600 सस्ता हो सकता है. ZXI वेरिएंट पर करीब 38,800 की कमी आएगी और ZXI Plus वेरिएंट में करीब 43,300 की कटौती हो सकती है. यानी अब Brezza के मैनुअल वेरिएंट्स पहले से और ज्यादा किफायती हो जाएंगे.
ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर कितनी होगी बचत
- Maruti Brezza के 1.5 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतें भी कम होंगी. VXI ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 38,400 सस्ता हो सकता है. ZXI ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 43,600 की बचत मिलेगी और ZXI Plus ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत लगभग 48,200 कम हो सकती है. इस तरह Brezza ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतों में भी ग्राहकों को अच्छी-खासी राहत मिलेगी.
CNG वेरिएंट्स पर असर
- Brezza के 1.5 लीटर CNG मैनुअल वेरिएंट्स पर भी GST रिफॉर्म का असर पड़ेगा. LXI CNG वेरिएंट लगभग 32,200 सस्ता हो सकता है. VXI CNG वेरिएंट की कीमत में 36,800 की कमी आएगी और ZXI CNG वेरिएंट करीब 42,000 तक सस्ता हो सकता है. यानी पेट्रोल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ-साथ Brezza CNG मॉडल्स भी अब पहले से कम कीमत पर उपलब्ध होंगे. बता दें कि त्योहारों से पहले Brezza SUV अब और भी किफायती हो गई है, जिससे यह खरीददारों के लिए और बेहतर डील साबित होगी.
ये भी पढ़ें: GST कटौती के बाद लाखों रुपये सस्ती मिलेगी Toyota Fortuner और Hyryder, जानें नई कीमत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















