एक्सप्लोरर
इंतजार खत्म! Maruti जल्द करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमतों का ऐलान, जानें फीचर्स और रेंज की डिटेल्स
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. ये EV 500 km की रेंज, दो बैटरी पैक और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स के साथ आएगी. आइए इसके रेंज और फीचर्स पर नजर डालते हैं.

लॉन्च के लिए तैयार है मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार
Source : social media
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara का इंतजार अब आखिरकार खत्म होने वाला है. कई महीनों तक लॉन्च डेट आगे बढ़ती रही, लेकिन अब कंपनी ने इसका डेट कंफर्म कर दिया है. मारुति 2 दिसंबर, 2025 को अपनी पहली EV की कीमतों का आधिकारिक ऐलान करेगी. इस लॉन्च से भारत में मारुति की इलेक्ट्रिक जर्नी की शुरुआत होने जा रही है. आइए विस्तार से जानते हैं.
- दरअसल, इस इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है और शुरुआती 6,000 यूनिट्स यूरोप और यूके भेज भी दिए गए हैं. गुजरात स्थित प्लांट में बनी ये SUV भारत में 10 कलर ऑप्शन्स और तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी. मारुति अब तक पेट्रोल और CNG कारों में महारत रखती थी, लेकिन इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ये कार उसके लिए नया और महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.
दो बैटरी पैक और दमदार मोटर
- रेंज की बात करें तो मारुति ने इस कार में दो बैटरी पैक -48.8kWh और 61.1kWh देने का फैसला लिया है. दोनों बैटरी पैक के साथ एक-एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप पर काम करती है. मारुति का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर करीब 500 किलोमीटर चल सकेगी. शहर हो या लंबा हाईवे रूट, e-Vitara को इस तरह डिजाइन किया गया है कि रेंज की परेशानी महसूस ही न हो. सबसे खास बात ये है कि यदि आप जल्दी में हैं, तो इसका DC फास्ट चार्जर सिर्फ 50 मिनट में बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज कर देता है. ये फीचर इसे लंबी जर्नी के लिए और भी बेहतर बनाता है.
प्रीमियम फीचर्स से लैस
- मारुति ने e-Vitara को अपने सेगमेंट में प्रीमियम और फीचर-पैक कार बनाने पर ज्यादा फोकस किया है. इसमें ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आमतौर पर सिर्फ महंगी इलेक्ट्रिक SUVs में देखने को मिलते हैं. कार में लेवल-2 ADAS, 360° कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, और LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसके अलावा ड्राइव मोड्स, सुजुकी कनेक्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 7 एयरबैग्स जैसे सुरक्षा फीचर्स इसे और भी मजबूत बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई देश की सबसे हल्की स्ट्रीटफाइटर! कई हाईटेक फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL





















