15 हजार की EMI पर Maruti Ertiga खरीदें तो क्या रहेगा डाउन पेमेंट का हिसाब? जानें माइलेज
Maruti Ertiga on EMI: मारुति सुजुकी अर्टिगा के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मार्केट में ये कार एक बेहतरीन एमपीवी मानी जाती है. इस 7 सीटर कार में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है.

मारुति सुजुकी की कारों की इंडियन मार्केट में खूब डिमांड रहती है. कंपनी की बेस्ट सेलिंग Ertiga को हाल ही में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी के साथ अपडेट किया है. यह 7-सीटर कार बेहतरीन माइलेज के साथ आती है. अगर आप मारुति अर्टिगा को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि इसे फुल पेमेंट पर खरीदा जाए. आप अर्टिगा को डाउन पेमेंट और EMI पर भी खरीद सकते हैं.
मारुति अर्टिगा की शुरुआती कीमत 9 लाख 11 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत 10.15 लाख रुपये होगी, जिसमें आरटीओ शुल्क और इंश्योरेंस अमाउंट शामिल हैं. अगर आप 6 एयरबैग वाली अर्टिगा का बेस वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करना सही रहेगा. इसके बाद आपको बचे हुए 8.15 लाख रुपये बैंक से कार लोन लेना होगा. अगर यह अमाउंट आपको 9 फीसदी की ब्याज दर पर 5 साल के लिए मिल जाता है तो ईएमआई लगभग 15 हजार रुपये बनेगी.
Maruti Ertiga का माइलेज और फीचर्स
मारुति अर्टिगा का सीएनजी वेरिएंट लगभग 26.11 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. कार के इंजन की बात की जाए तो इसका इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. मारुति सुजुकी अर्टिगा के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मार्केट में ये कार एक बेहतरीन एमपीवी मानी जाती है. इस 7 सीटर कार में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है.
मारुति अर्टिगा का इंजन 101.64 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार ये कार 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी प्रदान करती है.
मारुति अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, 6-स्पीकर अर्कमिस सराउंड साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेकेंड और थर्ड रो के लिए रियर AC वेंट्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और रिक्लाइनिंग व स्लाइडिंग सेकेंड रो की सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें:-
किसके पास है 132 करोड़ रुपये की ये बुगाटी कार? फीचर्स ऐसे कि जानकर उड़ जाएंगे होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















