Mahindra ने अपनी धांसू कार XUV700 की कीमत का किया खुलासा, चेक करें पूरी प्राइस लिस्ट
महिंद्रा ने अपने अपकमिंग XUV700 के सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा कर दिया है. ये एडवांस फीचर्स से लैस दमदार एसयूवी दो अक्टूबर को भारत में लॉन्च की जाएगी. वहीं इसकी डिलीवरी 10 अक्टूबर से दी जाएगी.

आखिरकार महिंद्रा ने अपने अपकमिंग XUV700 की कंप्लीट प्राइस डिटेल्स का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कुछ समय पहले अपने कुछ ही शुरुआती वेरिएंट की कीमत के बारे में बताया था. वहीं अब इसका पूरी तरह से खुलासा हो गया है. इसके साथ ही, XUV700 की बुकिंग फेज वाइस दो अक्टूबर और सात अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं इस दमदार एसयूवी की डिलीवरी 10 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.
इससे पता चलता है कि AX7 टॉप-एंड माइनस पैक की कीमत 20 लाख रुपये से कम है, यह भी ध्यान दें कि ये कीमतें केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए हैं. AX7 XUV700 का फुली लोडेड वेरिएंट है. इसमें ADAS फीचर्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 18 इंच के अलॉय व्हील, 6 वे पावर सीट और बहुत कुछ के साथ आता है. AX7 को केवल ऑप्श्नल लक्ज़री पैक के साथ जोड़ा जा सकता है और इसमें सोनी के 3D साउंड, इलेक्ट्रिक स्मार्ट डोर हैंडल, 360o सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Tata Punch की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, जानें कब दे रही भारत में दस्तक
Force Gurkha SUV 2021 पानी वाली सड़कों पर भी आसानी से चलेगी, 13.59 लाख रुपये है कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























