अब Mahindra XUV 3XO खरीदना हुआ सस्ता, इतने सारे ऑफर के साथ मिल रही गाड़ी
Mahindra XUV 3XO Discount Offer: महिंद्रा XUV 3XO तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है. इस कार में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन से 82 kW की पावर मिलती है.

Mahindra XUV 3XO Discount Offer: महिंद्रा की गाड़ियों की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड रहती है. इस महीने यानी मई 2025 में कंपनी Mahindra XUV 3XO पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस महीने खरीदने पर गाड़ी पर पूरे 50 हजार रुपये का फायदा मिलेगा. इस डिस्काउंट में कैश, कॉर्पोरेट और फ्री एक्सेसरीज शामिल है.
कंपनी के लिए यह कार लॉन्च के बाद से ही बेहतर सेल्स वाली कार रही है. पिछले महीने इसकी 7 हजार 568 यूनिट बिकी थीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार पर मिलने वाले बेनिफिट्स 31 मई तक ही मिलेंगे. गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.57 लाख रुपये तक जाती है.
Mahindra XUV 3XO की पावर
महिंद्रा XUV 3XO तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है. इस कार में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन से 82 kW की पावर मिलती है और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं इस गाड़ी में एक 1.2-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी है, जिससे 96 kW की पावर और 230 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. महिंद्रा की इस कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है. इस डीजल इंजन से 86 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी महिंद्रा की ये गाड़ी?
महिंद्रा XUV 3XO के सबसे सस्ते मॉडल MX1 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 9.09 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए 7.99 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक ही हर महीने एक तय अमाउंट किस्त के रूप में बैंक में जमा करनी होगी.
महिंद्रा XUV 3XO के इस सबसे सस्ते वेरिएंट को खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने करीब 20 हजार रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
हर महीने कितनी भरनी होगी EMI?
अगर महिंद्रा की ये कार खरीदने के लिए आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 16,600 रुपये की किस्त जमा करनी होगी. महिंद्रा XUV 3XO खरीदने के लिए अगर छह साल के लिए लोन लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने बैंक में 14,400 रुपये EMI के जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें:-
जून में इस दिन लॉन्च हो रही है टाटा हैरियर EV! 500 km से ज्यादा मिलेगी रेंज,जानें कितनी होगी कीमत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















