50 से 60 हजार कमाने वाले भी आराम से खरीद सकते हैं Thar Roxx, हर महीने इतनी बनेगी EMI
Thar Roxx Finance Plan: दिल्ली में महिंद्रा थार रॉक्स के बेस वेरिएंट MX 1 रियर व्हील ड्राइव (पेट्रोल) मॉडल की ऑन-रोड कीमत लगभग 15 लाख 40 हजार रुपये है. आइए इसके फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं.

Mahindra Thar Roxx Base Variant on EMI: महिंद्रा थार एक शानदार ऑफ-रोडिंग SUV मानी जाती है, जो युवाओं के बीच काफी फेमस है. पिछले साल महिंद्रा ने नई 5 डोर थार लॉन्च की थी, जो पहले से ज्यादा पावरफुल और आकर्षक है.
अगर आप Mahindra Thar Roxx 5-Door खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन कम बजट होने के चलते इसे नहीं खरीद पा रहे हैं तो यहां हम आपको थार के फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही हम यह भी बताएंगे कि कितनी सैलरी होने पर आपको ये ऑफ-रोडिंग एसयूवी खरीदनी चाहिए.
Mahindra Thar Roxx की डाउन पेमेंट और EMI
दिल्ली में महिंद्रा थार रॉक्स के बेस वेरिएंट MX 1 रियर व्हील ड्राइव (पेट्रोल) मॉडल की ऑन-रोड कीमत लगभग 15 लाख 40 हजार रुपये है. अगर आप इस SUV को खरीदने के लिए 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी की राशि आपको लोन के रूप में लेनी होगी.
उदाहरण के लिए अगर आप 9 फीसदी ब्याज दर पर 5 साल के लिए लोन लेते हैं, तो आपकी हर महीने ईएमआई लगभग 28 हजार रुपये देनी होगी. इसके अलावा महिंद्रा थार Roxx लगभग 15 Kmpl का माइलेज देती है, जिससे आपको ईंधन पर भी खर्च करना होगा. यह खर्च आपकी कुल लागत को बढ़ा सकता है, इसलिए इस बात का ध्यान रखना भी काफी जरूरी है.
अगर आप महिंद्रा थार रॉक्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आपकी सैलरी इसके लिए कम से कम 50 से 60 हजार रुपये तक तो होनी ही चाहिए.
महिंद्रा थार रॉक्स का डिजाइन और फीचर्स
महिंद्रा थार Roxx 5-Door में दो पावरफुल इंजन मिलते हैं, जिसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन और 2-लीटर 4-सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन शामिल हैं. इसके साथ ही, इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है.
नई महिंद्रा थार Roxx 5-डोर SUV को विभिन्न आकर्षक रंगों में पेश किया गया है, जैसे टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रीन, और नेबुला ब्लू. यह 3-दरवाजे वाले 'थार' की तुलना में थोड़ी लंबी है और इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
भारत की सड़कों पर नजर आई Tesla, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुई इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























