एक्सप्लोरर
Lok Adalat: अब कब लगने जा रही अगली लोक अदालत? यहां जानिए तारीख और पूरा शेड्यूल
दिल्ली में 10 जनवरी 2026 को लोक अदालत लग चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2026 की पहली लोक अदालत पूरे देश में कब लगने वाली है? आइए जानते हैं कि इस साल पहली लोक अदालत कब लगेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
Source : Google Gemini
अगर आप पुराने ट्रैफिक चालान को कम पैसों में निपटाने या माफी की उम्मीद में Lok Adalat का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दिल्ली में 10 जनवरी 2026 को लोक अदालत का आयोजन किया गया था, जो पहले दिसंबर 2025 में होना था, लेकिन बाद में पोस्टपोन कर दिया गया. ये लोक अदालत सिर्फ दिल्ली वालों के लिए थी. अगर आप इस मौके को मिस कर गए हैं, तो अब जान लीजिए कि साल 2026 में पहली लोक अदालत कब लगेगी.
Lok Adalat 2026 का पूरा शेड्यूल
- साल 2026 में कुल चार बार लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. पहली लोक अदालत 14 मार्च 2026 को लगेगी. इसके बाद दूसरी लोक अदालत 9 मई 2026 को आयोजित होगी. तीसरी लोक अदालत 12 सितंबर 2026 को और साल की आखिरी लोक अदालत 12 दिसंबर 2026 को लगेगी. इन तारीखों में लोग अपने पेंडिंग ट्रैफिक चालान का निपटारा करा सकते हैं.
किन मामलों का निपटारा होता है?
- दरअसल, लोक अदालत एक ऐसी व्यवस्था है, जहां छोटे और पुराने मामलों को आपसी सहमति से जल्दी निपटाया जाता है. यहां ज्यादातर पुराने पेंडिंग ट्रैफिक चालान कम रकम में सेटल हो जाते हैं और कई मामलों में चालान माफ भी कर दिए जाते हैं. हालांकि, सभी मामलों की सुनवाई लोक अदालत में नहीं होती. एक्सीडेंट, क्राइम या गंभीर मामलों को लोक अदालत में शामिल नहीं किया जाता. आमतौर पर सीट बेल्ट न लगाने, हेलमेट न पहनने, रेड लाइट जंप करने, जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी खड़ी करने जैसे चालानों का निपटारा यहां किया जाता है.
Lok Adalat के दिन कौन-से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं?
- लोक अदालत में जाने से पहले जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जानकारी होना बहुत जरूरी है. अगर आपने पहले से टोकन या अप्वाइंटमेंट ले ली है, तो लोक अदालत वाले दिन आपको सिर्फ उसी टोकन या अप्वाइंटमेंट स्लिप का प्रिंट आउट साथ ले जाना होता है. इसी स्लिप में आपके चालान से जुड़ी पूरी जानकारी होती है, जैसे चालान कब और कहां कटा, किस धारा के तहत कटा और आपको किस कोर्ट रूम में किस समय पहुंचना है. चालान भरने के बाद इसी स्लिप का एक हिस्सा आपको वापस दिया जाता है.
यह भी पढ़ें:-
HF Deluxe या Passion Plus, डेली अप-डाउन के लिए कौन-सी बाइक देती है ज्यादा माइलेज?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
आईपीएल 2026
Advertisement
Source: IOCL























