दरअसल, अब कोर्ट की ओर से पुनर्गठन योजना को मंजूरी मिल चुकी है और जुलाई 2025 के अंत से ऑस्ट्रिया में KTM फिर से प्रोडक्शन शुरू करेगी.
एक्सप्लोरर
वापस लौट रही आपकी फेवरेट KTM बाइक्स, अगले महीने से शुरू होगा प्रोडक्शन, जानें डिटेल्स
KTM Production: केटीएम एक बार फिर अपनी वापसी की तैयारी में जुटी है. कंपनी जुलाई 2025 के अंत से यूरोप में प्रोडक्शन दोबारा शुरू करने की योजना बना रही है. आइए विस्तार से जानते हैं

KTM की वापसी का रास्ता साफ
Source : social media
KTM To Restart Production: दुनियाभर में अपनी तेज रफ्तार और एडवेंचर बाइक्स के लिए पहचाना जाने वाला ऑस्ट्रियन ब्रांड KTM हाल के महीनों में चुनौतियों से जूझ रहा था. अब स्थितियां बदल रही हैं. भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने आर्थिक सहयोग देकर KTM को मजबूती दी है और उसकी वापसी का रास्ता आसान बना दिया है.
क्या था संकट और कैसे बदली कहानी?
Pierer Mobility AG ने आर्थिक तंगी के चलते खुद को ‘सेल्फ एडमिनिस्ट्रेशन’ यानी कोर्ट की निगरानी में मैनेजमेंट प्रोसेस में डाल दिया था. इस प्रक्रिया के तहत कंपनी को स्ट्रक्चरल रूप से फिर से खड़ा करने की योजना बनाई गई. अब कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद कंपनी को दोबारा चालू करने की हरी झंडी मिल गई है.
बजाज ऑटो की बड़ी भूमिका
बजाज ऑटो पहले से ही KTM में हिस्सेदार रहा है, लेकिन अब यह KTM में बहुलांश हिस्सेदारी की ओर अग्रसर है. बजाज ने न सिर्फ आर्थिक रूप से मदद की, बल्कि कंपनी को सही दिशा में ले जाने के लिए रणनीतिक अनुभव भी दिया. इससे KTM को एक स्थिरता और भरोसा मिला है.
CEO गॉटफ्रीड न्यूमाइस्टर की प्रतिक्रिया
KTM के CEO गॉटफ्रीड न्यूमाइस्टर ने कहा,"हम इस मुश्किल समय को पीछे छोड़ चुके हैं और अब हमारा पूरा ध्यान फिर से उत्पादन शुरू करने और कंपनी को सही दिशा में ले जाने पर है."
कौन-कौन सी बाइक्स के साथ होंगी वापसी ?
KTM अपने लोकप्रिय बाइक्स जैसे Duke Series (125, 200, 250, 390), RC Series, Adventure Series और Off-Road Dirt Bikes का उत्पादन फिर से शुरू करने जा रही है. इसके अलावा, स्पेयर पार्ट्स, एक्सेसरीज़ और राइडिंग गियर की सप्लाई भी सामान्य कर दी जाएगी.
भारत में ग्राहकों के लिए क्या होगा असर?
भारत में KTM बाइक्स युवाओं के बीच पहले से ही बेहद लोकप्रिय हैं. इसके स्पोर्टी डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और बजाज के डीलरशिप नेटवर्क के चलते कंपनी को यहां एक मजबूत ग्राहक आधार मिला है. वापसी के साथ ही ग्राहकों को बेहतर सर्विस, नए मॉडल और अपग्रेडेड वर्जन मिलने की उम्मीद है.
क्या यह है पूरी तरह से वापसी?
बता दें कि KTM की वापसी की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कंपनी को पूरी तरह से मजबूत स्थिति में लौटने में थोड़ा वक्त लग सकता है. भविष्य में कंपनी को अपनी ग्लोबल रणनीति, प्रोडक्शन और ब्रांड पोजिशनिंग में बड़े बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें:-
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बेहद पसंद है ये Limousine, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















