रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बेहद पसंद है ये Limousine, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Vladimir Putin Favorite Car: पुतिन की पसंदीदा लिमोजिन में 4.4-लीटर V8 पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन को पोर्शे के साथ मिलकर तैयार किया गया है. लिमोजिन की कीमत 2,75,000 पाउंड है.

Russia President Vladimir Putin Limousine Price: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. पुतिन लिमोजिन कार से सफर करते हैं., जोकि इनकी पसंदीदा कारों में से एक है. क्या आप जानते हैं कि रूसी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल ये कौन सी कार है और इस गाड़ी की कीमत क्या है, आइए जानते हैं.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार
मॉस्को में हुए हमले में जली ये कार Aurus Senat लिमोजिन है. व्लादिमीर पुतिन इस गाड़ी को अपने कई दोस्तों को भी गिफ्ट कर चुके हैं. पुतिन ने ये कार उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन को भी उपहार में दी थी. जानकारी के मुताबिक, पुतिन की इस गाड़ी का प्रबंधन राष्ट्रपति संपत्ति विभाग की ओर से किया जाता है. व्लादिमीर पुतिन की गाड़ी का इंजन इतना ज्यादा पावरफुल है कि ये गाड़ी के सभी व्हील्स को पावर देता है.
Aurus Senat Limousine की कीमत?
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन की इस लिमोजिन की कीमत 2,75,000 पाउंड है. भारतीय करेंसी में बदलने पर इस कार की कीमत 3.05 करोड़ रुपये है. रूसी राष्ट्रपति की गाड़ी एक बुलेट प्रूफ कार है. इस कार का भार 7,200 किलोग्राम है, जो कि एक कॉमर्शियल बस के वजन के बराबर है.
व्लादिमीर पुतिन की कार की कितनी है पावर?
Aurus Senat लिमोजिन में 4.4-लीटर V8 पेट्रोल इंजन लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इंजन को पोर्शे के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इस इंजन के साथ सिंगल मोटर भी लगी है. इस लग्जरी कार के इंजन से 440 kW की पावर मिलती है और 889 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. गाड़ी के इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है. लिमोजिन का ये इंजन इस गाड़ी के सभी व्हील्स को पावर देता है.
यह भी पढ़ें:-
813 KM रेंज, आधे घंटे में चार्ज! बेहद ही लग्जरी लुक के साथ लॉन्च हुई नई Mercedes कार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















