1 लीटर में कितना चलती है KTM की ये दमदार बाइक? जानिए शहर और हाईवे का चौंकाने वाला माइलेज!
KTM 390 Enduro R Mileage: केटीएम 390 एंड्यूरो आर मिडिलवेट सेगमेंट में ऑफ-रोड कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल है. आइए जानें इस बाइक का शहर और हाईवे में वास्तविक माइलेज कितना है.

KTM 390 Enduro R Mileage: केटीएम 390 एंड्यूरो R एक ऑफ-रोड ओरिएंटेड मोटरसाइकिल है, जिसमें 399cc का दमदार इंजन मिलता है. ऑटोकार की ओर से किए गए माइलेज टेस्ट में इस बाइक को शहर और हाईवे दोनों पर चलाया गया ताकि इसकी रियल वर्ल्ड फ्यूल एफिशिएंसी का पता चल सके.
इस टेस्ट में बाइक को पहले पूरी तरह फ्यूल से भरा गया और फिर दो अलग-अलग कंडीशन (शहर और हाईवे ) में चलाया गया. शहर में 40.4 किलोमीटर की दूरी तय करने में बाइक ने 1.47 लीटर पेट्रोल की खपत की, जिससे 27.48 km/l माइलेज निकला. हाईवे पर बाइक ने 68.4 किलोमीटर की दूरी 1.96 लीटर फ्यूल में पूरी की, जिससे हाईवे पर इसका माइलेज 34.8 km/l रहा. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि ऑफ-रोडिंग क्षमता वाली ये मोटरसाइकिल माइलेज के मामले में भी काफी बैलेंस्ड है.
इंजन और परफॉर्मेंस
KTM 390 एंड्यूरो R में दिया गया 399cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन 161 bhp पावर और 246 Nm टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4WD ड्राइवट्रेन आता है. शहर में इसकी स्मूद थ्रॉटल रिस्पॉन्स और लो-एंड टॉर्क इसे ट्रैफिक में चलाने के लिए बेहतरीन बनाते हैं. यह बाइक अपने इंजन और गियर रेशियो को 390 एडवेंचर से शेयर करती है, जबकि 390 ड्यूक की तुलना में इसमें बड़ा रियर स्प्रोकेट होता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर हो जाता है.
राइडिंग फीचर्स और वजन
KTM 390 एंड्यूरो R को खासतौर पर ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें आगे की तरफ 285mm और पीछे की तरफ 240mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. भारत में उपलब्ध इस वर्जन में वही सस्पेंशन यूनिट दी जाएगी, जो पहले से 390 एडवेंचर मॉडल में देखी गई है, यानी इसमें 200mm फ्रंट और 205mm रियर सस्पेंशन ट्रैवल मिलेगा.
बाइक की सीट की ऊंचाई 860mm है. इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे यह बाइक फुल टैंक में 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है. इसका वजन लगभग 177 किलोग्राम है, जो कि 390 एडवेंचर से 5 से 6 किलो हल्का है. बाइक में एक छोटा TFT डिजिटल डिस्प्ले है, जो जरूरी जानकारी राइडर को देता है. इसके अलावा, बाइक का बॉडीवर्क मिनिमल रखा गया है, जिससे इसे एक रफ-टफ और प्रैक्टिकल ऑफ-रोडिंग लुक मिलता है.
ये भी पढ़ें:-
Brezza-Swift को पछाड़ देश की नंबर-1 SUV बनी क्रेटा, यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























