Kia Upcoming Electric Car: ऑटो एक्सपो से पहले ही जारी हो गया KIA की कॉन्सेप्ट SUV कार EV9 का टीजर, जानें किससे होगा इसका मुकाबला
Kia Electric Car: किआ की आने वाली कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार, EV9 का भारतीय ऑटो बाजार में मर्सडीज बेंज ईक्यूएस और ईक्यूई एसयूवी कारों के अलावा, हुंडई की आयोनिक7 से मुकाबला कर सकती है.

Kia Concept Car EV9: वाहन निर्माता कंपनी किआ ने अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार ईवी9 का टीजर करने के साथ ही, इस कार के जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में शामिल होने की भी पुष्टि कर दी है. कंपनी इससे पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 को बाजार में उतार चुकी है. इस कार में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा, हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
डिजाइन
किआ की इस नयी इलेक्ट्रिक कार में फुल LED लाइटिंग के साथ, इसके फ्रंट में Z आकर वाली एलईडी हेडलैंप, ब्लैंक आउट पैनल, सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, नए डिजाइन का बंपर और यूनिक डिजाइन वाली एलईडी टेल लैंप देखने को मिलेगी.
फीचर्स
ईवी9 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें स्पोक लैस फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ट्विन स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग, सेकेंड रॉ में कैप्टन सीट और फ्रंट में फुल एडजस्टेबल सीट्स मौजूद हैं. इसके अलावा ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट और फीचर्स ऑन डिमांड, जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.
पावर पैक और टॉप स्पीड
किआ की इस इलेक्ट्रिक कार में 77.4 kWh क्षमता वाला दमदार बैटरी पैक देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, साथ में होम चार्जर और फास्ट चार्जिंग का विकल्प दिया जायेगा. फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर, इस कार की बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक केवल 20 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा. ये इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज पर 450 से 500 km तक की रेंज देने में सक्षम होगी और इसकी टॉप स्पीड 150 से 200 kmph तक की हो सकती है.
इनसे हो सकता है मुकाबला
किआ की आने वाली कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार, EV9 का भारतीय ऑटो बाजार में मर्सडीज बेंज ईक्यूएस और ईक्यूई एसयूवी कारों के अलावा, हुंडई की आयोनिक7 से मुकाबला कर सकती है.
यह भी पढ़े: Smart Bike Riding Tips: इन टिप्स को फॉलो करते हुए चलाएंगे बाइक तो खुद ही बढ़ जाएगा माइलेज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















