इजरायल-ईरान वॉर के बीच चर्चा में आई नेतन्याहू की ये बख्तरबंद कार, गाड़ी में मिलती हैं टैंक जैसी खूबियां
Israel PM Netanyahu Car: इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की कार की खासियत की बात करें तो ऑडी की यह कार पंक्चर होने के बाद भी 80 किलोमीटर तक चल सकती है. इतना ही नहीं इसमें आग बुझाने का सिस्टम भी है.

Israel PM Benjamin Netanyahu Car: ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध अभी तक नहीं रोका जा सका है, जिसके बाद अब चीन और अमेरिका ने एंट्री ले ली है. ऐसे में हम आपको इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ऑफिशियल कार ऑडी A8 L सिक्यॉरिटी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि एक लग्जरी सेडान टैंक माफिक है. यह कार दिखने में आम A8 जैसी लगती है, लेकिन इसके अंदर छुपी सुरक्षा तकनीक इसे दुनिया की सबसे सेफ VVIP कारों में से एक बनाती है.
Audi A8 L Security की कीमत लगभग 12 से 15 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस बख्तरबंद कार को स्टैंडर्ड A8 की तुलना में 400 घंटे ज्यादा समय देकर तैयार किया जाता है और इसमें 1,200 से अधिक यूनिक पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है.
Audi की इस कार की क्या है खासियत?
इस कार की खासियत की बात की जाए तो ऑडी की यह कार पंक्चर होने के बाद भी 80 किलोमीटर तक चल सकती है. इतना ही नहीं आग लगने पर इसमें आग बुझाने का सिस्टम भी है और यहां तक की जहरीली गैस होने पर इसमें साफ हवा मिलती है. इसके अलावा इमरजेंसी में दरवाजे खोलने का सिस्टम भी इसमें दिया गया है.
ऑडी की इस कार की सुरक्षा को खास बनाने वाले फीचर्स सबसे अहम है, इसकी VR9 रेटिंग वाली बख्तरबंद बॉडी है, जो 7.62mm स्नाइपर राइफल्स की गोलियों को झेल सकती है. इसके अलावा, कार की खिड़कियों और विंडशील्ड को VR10 रेटिंग दी गई है. यह भारी स्नाइपर फायर को रोकने में सक्षम हैं.
कितना पावरफुल है गाड़ी का इंजन?
गाड़ी का बाहरी लुक, इंटीरियर, डिस्प्ले और सीट्स पूरी तरह सामान्य A8 L जैसी ही लगती हैं, लेकिन अंदर छुपे सुरक्षा फीचर्स इसे एक बुलेटप्रूफ किले में बदल देते हैं. यह कार V8 पेट्रोल इंजन से लैस है, जो पावरफुल प्रदर्शन के साथ स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी देती है. भारी वजन के बावजूद इस कार की परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
दिल्ली या गुरुग्राम, कहां सस्ती मिल जाएगी Toyota Fortuner? लाखों रुपये का देखने को मिलेगा अंतर
Source: IOCL





















