आज करोड़ों का कार कलेक्शन, लेकिन विराट कोहली की पहली कार कौन-सी थी? खुद किया खुलासा
Virat Kohli First Car: विराट कोहली के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट ने सबसे पहले कौन-सी कार खरीदी थी और इसकी कीमत क्या है.

Virat Kohli First Car: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, जिसने सभी को चौंका दिया. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी माने जाते हैं. इनका नाम देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में आता है. आज विराट कोहली के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट ने सबसे पहले कौन-सी कार खरीदी थी और इसकी कीमत क्या है. आइए जानते हैं.
विराट की सबसे पहली कार कौन-सी थी?
विराट कोहली की सबसे पहली कार टाटा सफारी थी. इस बात की जानकारी क्रिकेटर ने खुद स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में दी थी. विराट ने यह कार साल 2008 में खरीदी थी. उन्होंने बताया कि उन्हें बड़ी गाड़ी का शौक था, जिसमें म्यूजिक सिस्टम लगा हो. इसके साथ ही विराट के इस गाड़ी को खरीदने के पीछे एक वजह भी बताई थी.
View this post on Instagram
विराट ने बताया कि सफारी उस टाइम पर ऐसी गाड़ी थी कि जब सड़क पर चलेगी तो जो भी सामने से आएगा, वो खुद-ब-खुद साइड हो जाएगा. कोहली के इस कार को खरीदने के पीछे की वजह इसकी Road Presence थी.
इसके साथ ही विराट ने ये भी बताया था कि एक बार जब वो अपने भाई के साथ टाटा सफारी में निकले तो वो गाड़ी को लेकर फ्यूल पंप पर पहुंचे. वहां पहुंचकर जब उन्होंने गाड़ी में फ्यूल डलवाया तो उस गाड़ी में उन्होंने गलती से डीजल की जगह पेट्रोल डलवा लिया था.
क्या है टाटा सफारी की कीमत?
टाटा सफारी आज भी भारतीय मार्केट में शामिल है. इस गाड़ी के टोटल 32 वेरिएंट्स बाजार में हैं. ये कार छह कलर ऑप्शन के साथ आती है. टाटा सफारी की एक्स-शोरूम प्राइस 15.50 लााख रुपये से शुरू है. टाटा की इस कार को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. इस गाड़ी में वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ के साथ कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Mini Cooper खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? जानिए EMI की पूरी कैलकुलेशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























