Mini Cooper खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? जानिए EMI की पूरी कैलकुलेशन
Mini Cooper S: मिनी कूपर एस कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ और सिर्फ 6.6 सेकंड में पकड़ सकती है. कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 242 किमी/घंटा है.

Mini Cooper S Finance Plan: मिनी कूपर एस एक स्टाइलिश, शानदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है. यह कार युवाओं की पंसदीदा स्पोर्ट्स कारों में से एक है. इस गाड़ी में न सिर्फ आकर्षक लुक मिलता है बल्कि ड्राइविंग एक्सपीरियंस में यह कार काफी शानदार है.
अगर आप Mini Cooper कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि इसके लिए फुल पेमेंट करें, आप गाड़ी को फाइनेंस भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको कार की डाउन पेमेंट और ईएमआई के बारे में जानना होगा.
क्या है डाउन पेमेंट का हिसाब?
Mini Cooper S की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो दिल्ली में यह 44.90 लाख रुपये की है. इसकी ऑन-रोड कीमत 52.20 लाख रुपये के करीब होगी. इस गाड़ी को अगर आप 5 लाख की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो आपको 47.19 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा.
इसके साथ ही अगर आप 9 फीसदी ब्याज से 5 साल के लिए यह लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 97 हजार 969 रुपये ईएमआई के तौर पर देने होंगे. हालांकि ब्याज दर पूरी तरह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
Mini Cooper S का इंजन
कार के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने मिनी ट्विनपावर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 204 एचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये कार महज 6.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके साथ ही कार में 242 किमी प्रति किलोमीटर की टॉप स्पीड भी दिया हुआ है.
मिनी कूपर का डिजाइन और फीचर्स
मिनी की इस कार में कंपनी ने एक छोटे बोनट के साथ लंबा व्हीलबेस और बड़े पहिए दिए हुए हैं. इसके अलावा कार का बॉडी और विंडो एरिया काफी आकर्षक है और इसे देखते ही आप मिनी कूपर कार को पहचान लेंगे.
MINI कार का डिजाइन भी काफी आकर्षक है. साथ ही इसमें 240 मिमी का OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया हुआ है जो गोल आकार का है. साथ ही इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.
यह भी पढ़ें:-
अब कार खरीदने से पहले दिखेगा सेफ्टी लेबल! Global NCAP ने क्रैश टेस्ट रेटिंग को लेकर की बड़ी अपील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















