एक्सप्लोरर
स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा ने पेश की 4 नई कॉन्सेप्ट कारें, विजन एस है सबसे छोटी SUV, जानें डिटेल्स
महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर चार नए SUV कॉन्सेप्ट-विजन एस, विजन एक्स, विजन टी और SXटी—पेश किए. ये इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और पेट्रोल पावरट्रेन के साथ नए प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित हैं.

जल्द आ रही है महिंद्रा नई कॉन्सेप्ट SUV
Source : Somnath Chatterjee
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2025 के मौके पर महिंद्रा ने चार नए SUV-विजन एस, विजन एक्स, विजन टी और विजन SXटी कॉन्सेप्ट पेश किए हैं. दरअसल, ये सिर्फ कारें नहीं बल्कि आने वाले समय में महिंद्रा के डिजाइन, तकनीक और प्रदर्शन का रोडमैप हैं.
नया प्लेटफार्म और पावरट्रेन
- महिंद्रा ने एक बिल्कुल नया प्लेटफार्म भी दिखाया है, जिस पर भविष्य की SUVs बनाई जाएंगी. यह मोनोकॉक स्ट्रक्चर वाला प्लेटफार्म होगा, जो स्कॉर्पियो एन जैसी मौजूदा कारों से अलग है. इसकी खासियत यह है कि इस पर इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और पेट्रोल-तीनों तरह के पावरट्रेन फिट किए जा सकेंगे. इसका मतलब है कि ग्राहकों के पास पावर के कई विकल्प होंगे और फ्यूल एफिशिएंसी भी बेहतर होगी.
विजन एस है सबसे छोटी SUV
- विजन एस, महिंद्रा की सबसे कॉम्पैक्ट SUV होगी. सब-4 मीटर लंबाई में आने वाली यह कार शहर की सड़कों और तंग गलियों में आसानी से फिट हो जाएगी. इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट होने के बावजूद दमदार है, और यह युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
विजन एक्स
- विजन एक्स, SUV और सेडान के बीच का एक स्लीक क्रॉसओवर है. इसका डिजाइन स्टाइलिश और मॉडर्न है, जिससे यह लंबे सफर और शहरी ड्राइविंग दोनों के लिए बेहतर है.
विजन टी थार
- विजन टी, महिंद्रा थार के अगले अवतार का संकेत देता है. यह रग्ड डिजाइन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और ऑफ-रोड क्षमता के साथ आएगा. इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश किया जा सकता है.
बड़ी और मॉडर्न SUV है विजन SXटी
- विजन SXटी एक बड़ी और फैमिली-फ्रेंडली SUV है, जिसमें ज्यादा जगह, फ्लैट फ्लोर और एडवांस तकनीक का इस्तेमाल होगा. यह लंबी दूरी के सफर के लिए एकदम बेहतर होगी.
डिजाइन और लॉन्च टाइमलाइन
- इन चारों कॉन्सेप्ट में महिंद्रा की सिग्नेचर डिटेलिंग, मजबूत बॉडी, और प्रीमियम इंटीरियर शामिल हैं. इनका आकार 4 मीटर से कम से लेकर 4.6 मीटर तक होगा. 2027 तक इन कारों के प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है, जिससे महिंद्रा FWD सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करेगी.
ये भी पढ़ें: IIT हैदराबाद में AI से चलने वाली ड्राइवरलेस बसें शुरू, 10,000 से ज्यादा लोग कर चुके हैं सफर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















