Hyundai Creta की बादशाहत कायम, एक बार फिर बिक्री में नंबर-1 बनी SUV, जानें कीमत और फीचर्स
Hyundai Creta SUV: हुंडई क्रेटा को प्रीमियम SUV बनाने के लिए इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं. इसका केबिन आरामदायक होने के साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस है.

जुलाई 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है. एक बार फिर SUV की लिस्ट में Hyundai Creta ने नंबर-1 पोजीशन हासिल की है. पिछले महीने हुंडई क्रेटा की 16 हजार 898 यूनिट हासिल की हैं. आइए हुंडई क्रेटा कै फीचर्स, कीमत और पावरट्रेन के बारे में जानते हैं.
हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 11.11 लाख से शुरू होकर 20.50 लाख तक जाती है. यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. इस शानदार सफलता के पीछे हुंडई क्रेटा का आकर्षक डिजाइन, दमदार इंजन और हाई-टेक फीचर्स का बड़ा हाथ है. आइए हुंडई क्रेटा के फीचर्स, सेफ्टी और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से जानते हैं.
हुंडई क्रेटा के शानदार फीचर्स
Hyundai Creta को एक प्रीमियम SUV बनाने के लिए इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं. इसका केबिन आरामदायक होने के साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस है. इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिससे ड्राइविंग का अनुभव और भी शानदार हो जाता है.
इसके अलावा, वॉइस-एक्टिवेटेड पैनोरमिक सनरूफ इस कार को और ज्यादा प्रीमियम बनाता है. हुंडई क्रेटा का इंटीरियर डिजाइन बेजोड़ है और इसमें शानदार सीटिंग स्पेस दिया गया है, जिससे यात्रियों को लंबे सफर के दौरान भी आराम मिलता है. साथ ही, यह SUV कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाओं से भी लैस है.
हुंडई क्रेटा का पावरट्रेन और इंजन ऑप्शन
हुंडई क्रेटा में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से सही ऑप्शन सेलेक्ट करने का सुविधा देता है. इसमें पहला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है. तो वहीं, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 160bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क प्रदान करता है, जिससे यह और भी दमदार परफॉर्मेंस देता है. तीसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल इंजन का है, जो 116bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हुंडई क्रेटा के सभी इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं, जिससे ग्राहक अपनी ड्राइविंग स्टाइल के अनुसार सही विकल्प चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में बंद की अपनी सबसे प्रीमियम बाइक, जानिए क्या है वजह?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















