Hyundai Creta: इंडोनेशिया में शोकेस हुई ब्लैक एडिशन हुंडई क्रेटा, जानिए इसमें क्या कुछ है खास
इस कार का भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस से मुकाबला होता है, जिसमें क्रेटा के सामान ही इंजन के विकल्प मिलते हैं और इसकी कीमत भी लगभग इसके बराबर ही है.

Hyundai Creta Black Edition: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने इंडोनेशिया में अपनी बेहद पॉपुलर मिड साइज एसयूवी क्रेटा के डायनामिक ब्लैक एडिशन को शोकेस किया है. कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, लिमिटेड एडिशन को एक कैप्शन के साथ पेश किया, “Those who love black, live colourful lives."
हुंडई क्रेटा डायनामिक ब्लैक एडिशन का डिज़ाइन
हुंडई क्रेटा के डायनामिक ऑल-ब्लैक एडिशन में बाहर की ओर डायनेमिक ब्लैक सिग्नेचर पैरामीट्रिक ग्रिल के सेंटर में एक ग्रिल, अलॉय व्हील और हुंडई बैजिंग मिलती है. यह एडिशन पिछले साल भारत में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन जैसा मिलता जुलता है.
हुंडई क्रेटा डायनामिक ब्लैक एडिशन का इंटीरियर
हुंडई क्रेटा के डायनेमिक ब्लैक एडिशन में सिल्वर एक्सेंट के साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. इस SUV में सेंटर कंसोल, डैशबोर्ड और सीटों में भी ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक मिलती है. इस कार में एक हुंडई स्मार्ट सेंस है, जो ADAS का एक सूट है. इसमें इको, स्मार्ट, कम्फर्ट और स्पोर्ट जैसे 4 ड्राइव मोड मिलते हैं.
हुंडई क्रेटा डायनामिक ब्लैक एडिशन का इंजन
हुंडई क्रेटा डायनेमिक ब्लैक एडिशन में 1.5-लीटर इन-लाइन चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115 पीएस की पॉवर और 144 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
अगले महीने लॉन्च होगी वरना
हुंडई मोटर मार्च में देश भारतीय में अपनी न्यू जनरेशन वरना को लॉन्च करने वाली है. इस कार के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसे ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि जमा करके बुक कर सकते हैं.
सेल्टोस से होता है मुकाबला
इस कार का भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस से मुकाबला होता है, जिसमें क्रेटा के सामान ही इंजन के विकल्प मिलते हैं और इसकी कीमत भी लगभग इसके बराबर ही है.
यह भी पढ़ें :- यामाहा ने अपडेटेड Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर को किया लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















