Hyundai Creta का बेस वेरिएंट खरीदने के लिए हर महीने कितनी EMI बनेगी? यहां जान लीजिए हिसाब
Hyundai Creta on EMI: अगर आप हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो 9.8 फीसदी दर से आपको 4 साल के लिए हर महीने कुल 31 हजार 305 रुपये की EMI भरनी होगी.

Hyundai Creta On Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा की खूब डिमांड है. इसका जीता-जागता सबूत यह है कि क्रेटा अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है. क्रेटा एक बजट-फ्रेंडली कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.42 लाख रुपये तक जाती है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है.
दिल्ली में क्या है कीमत?
हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 12.89 लाख रुपये है. इस गाड़ी को कार लोन पर भी खरीदा जा सकता है. हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए आपको बैंक से 11.60 लाख रुपये का लोन मिलेगा. लोन की अमाउंट क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है.
हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी
अगर आप हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो 9.8 फीसदी दर से आपको 4 साल के लिए हर महीने कुल 31 हजार 305 रुपये की EMI भरनी होगी. अगर लोन पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9.8 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 26,203 की किस्त जमा करनी होगी.
इसके अलावा हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 9.8 फीसदी की ब्याज पर 22,828 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे. हुंडई की कार खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 9.8 फीसदी दर से हर महीने 20,441 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
मोस्ट-सेलिंग कार बनी Hyundai Creta
भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा को खूब पसंद किया जाता है. दरअसल, हुंडई क्रेटा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी की यह कार मार्च 2025 की भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. हुंडई क्रेटा ने मार्च महीने में 18 हजार 59 यूनिट सेल की हैं. जनवरी से मार्च 2025 के दौरान क्रेटा की कुल बिक्री 52,898 यूनिट्स रही, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है.
यह भी पढ़ें:-
कम से कम कितनी सैलरी होने पर मिल जाएगी Defender की चाबी? यहां जानिए पूरा हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















