Hunter 350 खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? EMI भरने में लगेंगे इतने महीने
Royal Enfield Hunter 350 On EMI: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर हैं. इस बाइक की कीमत दो लाख रुपये की रेंज में है. इस मोटरसाइकिल को EMI पर कैसे खरीदा जा सकता है, यहां जानिए.

Hunter 350 Down Payment: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 देश में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल में से एक है. इस बाइक के स्टाइलिश लुक को लेकर युवाओं में काफी क्रेज नजर आता है. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 349 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. मोटरसाइकिल में लगे इस इंजन से 20.2 bhp की पावर मिलती है और 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. हंटर 350 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,49,900 रुपये से शुरू है. इस बाइक को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है, इसे लोन पर भी खरीदा जा सकता है.
Hunter 350 के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट?
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के बेस मॉडल रेट्रो फैक्ट्री की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 1.73 लाख रुपये है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 1.64 लाख रुपये का लोन मिलेगा. बाइक खरीदने के लिए बैंक की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. अगर क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा, तब आपको ज्यादा से ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकता है. हंटर 350 की चाबी हाथ में पाने के लिए सबसे पहले आपको 8,646 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.
- अगर आप रॉयल एनफील्ड की ये बाइक खरीदने के लिए दो साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको 24 महीनों तक करीब 8,100 रुपये की EMI भरनी होगी.
- हंटर 350 खरीदने के लिए अगर आप तीन साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 36 महीनों तक 5,800 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
- रॉयल एनफील्ड की ये बाइक खरीदने के लिए अगर चार साल के लिए लोन लिया जाता है तो बैंक में 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 4,700 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे.
बाइक खरीदने के लिए लोन किसी भी बैंक से लिया जाए, लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक EMI के इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
गाड़ियों पर घट सकती है कस्टम ड्यूटी, अब क्या केवल 40 लाख रुपये में मिलेगी Tesla की कार?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















