गाड़ियों पर घट सकती है कस्टम ड्यूटी, अब क्या केवल 40 लाख रुपये में मिलेगी Tesla की कार?
Electric Car Import Duty Reduction: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद से इस कार कंपनी की भारत में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. कंपनी भारत में शोरूम भी देख रही है.

Tesla In India: भारत सरकार देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आयात को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है. विदेशों से भारत आने वाली इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 110 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी किया जा सकता है. हालांकि इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानाकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अगर सरकार ये कदम उठाती है तो कई ग्लोबल ऑटोमेकर्स के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भारत के दरवाजे खुल सकते हैं. कस्टम ड्यूटी को कई इनवेस्टमेंट टर्म्स और रेवेन्यू टारगेट के साथ घटाया जा सकता है.
कस्टम ड्यूटी घटने से किसे होगा फायदा?
इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक कारों पर कस्टम ड्यूटी के घटने से टेस्ला जैसी कई कार कंपनियों को फायदा हो सकता है. कस्टम ड्यूटी के ज्यादा होने से ही टेस्ला भारत में अपनी गाड़ियां नहीं ला पा रही थी. लेकिन अब कस्टम ड्यूटी के घटने से टेस्ला की कारों की कीमत भी भारत में कम रहेगी, जिससे देश में इन कारों को खरीदार भी मिल सकेंगे.
क्या होगी Tesla की कारों की कीमत?
टेस्ला की लग्जरी फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक कार Model Y है. ऐसी उम्मीद है कि टेस्ला शुरुआत में भारत में सभी गाड़ियों को इंपोर्ट ही करेगी, क्योंकि शुरुआत में ही इन कारों की मैन्युफैक्चरिंग का शुरू होना मुश्किल है. भारत सरकार के इंपोर्ट ड्यूटी कम करने के बाद टेस्ला Model Y 40 से 50 लाख रुपये की रेंज में भारतीय बाजार में कदम रख सकती है.
Tesla को टक्कर देंगी ये कार कंपनी
टेस्ला प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है. भारत में पहले से भी ऐसी कार कंपनी शामिल हैं, जो लग्जरी फीचर्स से लैस ईवी बनाती हैं. भारत में टेस्ला की गाड़ियों को टक्कर BYD, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी कार कंपनी दे सकती हैं. इन ब्रांड की गाड़ियों की कीमत भी लाखों से करोड़ों रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें
बुलेट 350 को टक्कर देने आई Jawa 350 Legacy Edition, केवल 500 कस्टमर को इस दाम में मिलेगी बाइक
Source: IOCL























