2024 तक आएगा Honda Activa Electric स्कूटर, कंपनी ने दी जानकारी, यहां देखें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स
कंपनी ने यह पुष्टि की है कि होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पॉवरफुल बैटरी पैक मिलेगा. इसमें 50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी. अभी इस स्कूटर के बारे में बहुत कम जानकारियां सामने आई हैं.

Electric Scooter: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जल्द ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है. फिलहाल इस सेगमेंट में ओला, एथर और टीवीएस जैसी कंपनियों की मजबूत पकड़ है. होंडा के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने जानकारी दी है कि कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्च 2024 तक लॉन्च करेगी. कंपनी इस स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद कंपनी एक बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. इस स्कूटर में एक स्वैपेबल बैटरी के साथ कई प्रीमियम खूबियां भी मिलेंगी. जबकि कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा एक्टिवा स्कूटर पर आधारित होगा.
कैसा होगा स्कूटर?
कंपनी ने यह पुष्टि की है कि होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पॉवरफुल बैटरी पैक मिलेगा. इसमें 50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी. अभी इस स्कूटर के बारे में बहुत कम जानकारियां सामने आई हैं. हालाँकि इसका लुक ICE वर्जन से काफी मिलता जुलता होगा. एक्टिवा इलेक्ट्रिक में इसके पेट्रोल वर्जन की तरह सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट और 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन के 130 मिमी फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक मिलेगा.
कैसे होंगे फीचर्स?
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एलईडी हेडलैंप और एनालॉग ओडोमीटर के साथ स्पीडोमीटर और टैकोमीटर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. यह स्कूटर फिलहाल स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट जैसे वेरिएंट्स में आता है. जिसकी कीमत 74,536 रुपये से 80,537 रुपये के बीच है. हालांकि इलेक्ट्रिक वर्जन में इसकी कीमत अधिक हो सकती है.
बैट्री स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करेगी कंपनी
टू व्हीलर ब्रांड ने यह जानकारी दी है कि कंपनी देश में ही इन-हाउस इलेक्ट्रिक मोटर्स का प्रोडक्शन करेगी. कंपनी पिछले काफी समय से इलेक्ट्रिक मोटर और स्थानीय तौर पर बैटरी के निर्माण पर काम कर रही है. अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में अपने वाहनों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए बड़ा निवेश करने वाली है. वहीं कंपनी अपने दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग से पहले बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के नेटवर्क को मजबूत करेगी.
यह भी पढ़ें :- 30 जनवरी को लॉन्च होगा हीरो मेस्ट्रो जूम स्कूटर, मिलेंगे ये अपडेट्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























