होंडा की कार अब घर बैठे खरीदने का मौका, शुरू हुई खास सर्विस
होंडा अपने अपने ग्राहकों को घर बैठे कार की खरीदारी के लिए 'होंडा फ्रॉम होम' ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म को पेश करने की घोषणा की है. ग्राहक अब होंडा डीलरशिप पर जाए बगैर ही अपने घर बैठे अपनी पसंद की कार को बुक करके खरीद सकते हैं.

नई दिल्ल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसकी वजह से सभी अपने घरों में हैं, ऑटो सेक्टर की बात करें तो गाड़ियों की बिक्री पर ब्रेक लग हुआ है. ऐसे में रोजाना कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. अपनी बिक्री को रफ़्तार देने के लिए होंडा कार्स इंडिया एक खास प्लेटफार्म लेकर आई है जिसके तहत अब घर बैठे कार खरीदना आसान होगा.
होंडा अपने अपने ग्राहकों को घर बैठे कार की खरीदारी के लिए 'होंडा फ्रॉम होम' ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म को पेश करने की घोषणा की है. ग्राहक अब होंडा डीलरशिप पर जाए बगैर ही अपने घर बैठे अपनी पसंद की कार को बुक करके खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं कार की डिलीवरी किसी भी जगह 24 घंटे में पहुंच जायेगी. यह सेवा भारत में सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी.
इस मौके पर होंडा कार इंडिया लिमिटेड के बिक्री एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक राजेश गोयल ने कहा कि होंडा में, अपने उपभोक्ताओं को ‘खरीद का आनंद’ प्रदान करना हमारे कॉरपोरेट दर्शन का मूल है. हमारी नई पेश की गई ‘होंडा फ्रॉम होम’ सुविधा नए उभरते डिजिटल उपभोक्ताओं, जो अपने खरीद निर्णय ऑनलाइन लेते हैं, को आसान और सुरक्षित अनुभव उपलब्ध कराती है. ग्राहक अब आसानी से अपने घर पर आराम से बैठकर अपनी होंडा कार को बुक कर सकते हैं.
ऐसे करें कार बुक
ग्राहक होंडा कार्स इंडिया की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और Book Now ऑप्शन को चुन सकते हैं . ग्राहक की जानकारी सत्यापन के बाद, वे अपनी पसंद के कार मॉडल को उसके वेरिएंट्स/फ्यूल टाइप, ट्रांसमिशन (एटी/एमटी) और कलर के साथ चुन सकते हैं.इसके बाद ग्राहक जहां खरीदारी करना चाहते हैं उस शहर और वहां के डीलरशिप का चयन कर सकते हैं. जानकारी पेज को सत्यापित करने के बाद, ग्राहक पेमेंट गेटवे पर आगे बढ़ सकते हैं, पेमेंट करने के बाद बुकिंग कंफर्मेशन आईडी जेनरेट होगी जो कि ईमेल या एसएमएस के जरिए ग्राहक तक आएगी. उस चयनित आईडी में डीलर को बुकिंग आईडी समेत उपभोक्ता की पूरी जानकारी दी जाएगी. उसके बाद में चयनित होंडा डीलरशिप बाकी कागजी कार्रवाई के लिए जैसे फाइनेंस और नगद भुगतान के लिए ग्राहक से संपर्क करेगा. पेमेंट और अन्य कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद ग्राहक के पास कार की डिलीवरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें
अब घर बैठे खरीद पायेंगे मर्सिडीज-बेंज की कारें, कंपनी ने शुरू किया नया प्लेटफार्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















