जुलाई में हीरो लॉन्च करने जा रही 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, डिटेल्स हुई लीक, जानें कितनी होगी कीमत
Hero Upcoming Electric scooter: हीरो मोटोकॉर्प जुलाई के महीने में भारत में दो नए सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. आइए इसके संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Hero Electric scooter Launch Date: हीरो मोटोकॉर्प भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में जल्द एंट्री करने की तैयारी में है. कंपनी ने 1 जुलाई 2025 को Vida ब्रांड के तहत दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का ऐलान किया है.
दरअसल, यह घोषणा कंपनी की FY2025 ईयरिंग्स कॉल के दौरान की गई और माना जा रहा है कि ये दोनों स्कूटर भारतीय मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं.
Vida रेंज में होगी नई शुरुआत
अभी तक Vida की रेंज में V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro जैसे प्रीमियम स्कूटर शामिल हैं, लेकिन जो दो नए मॉडल आने वाले हैं, उन्हें बजट-फ्रेंडली और किफायती रखा जाएगा. इसका उद्देश्य है इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आम लोगों तक पहुंचाना. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए Vida स्कूटर्स की कीमत 70,000 रुपये से भी कम हो सकती है.
नई टेक्नोलॉजी से होगा लैस
हीरो मोटोकॉर्प ने इन स्कूटर्स को "ACPD" यानी Affordable Cost Platform for Development पर डिजाइन किया है. यह प्लेटफॉर्म स्कूटर्स को पेट्रोल स्कूटर्स के मुकाबले सस्ता और ज्यादा प्रभावी बनाएगा. यानी बिना ज्यादा खर्च किए, ग्राहक एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक विकल्प चुन सकेंगे. अभी Vida की प्रोडक्शन कैपेसिटी लगभग 7,000 यूनिट्स प्रति माह है, लेकिन नए मॉडल्स के लॉन्च के बाद यह संख्या 15,000 यूनिट्स तक पहुंच सकती है. इससे यह तय होगा कि बढ़ती डिमांड के बीच ग्राहकों को डिलीवरी में देरी न हो.
डीलरशिप नेटवर्क भी होगा मजबूत
हीरो Vida के फिलहाल 116 शहरों में 203 टचपॉइंट्स हैं, जिसमें 180 डीलरशिप शामिल हैं. कंपनी की योजना है कि नए स्कूटर लॉन्च होते ही देशभर के छोटे-बड़े शहरों में नेटवर्क को और भी विस्तार दिया जाए, ताकि सर्विस और बिक्री हर कोने तक पहुंचे.साल 2025 में Hero ने 48,673 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जो पिछले साल के मुकाबले 175% की ग्रोथ दर्शाता है. यह साफ है कि Vida ब्रांड तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है और नई पेशकश से यह ग्रोथ और भी तेज हो सकती है.
Ola, Ather और Bajaj को मिलेगी टक्कर
नए Vida स्कूटर्स का सीधा मुकाबला Ola Electric, Ather, TVS iQube, Bajaj Chetak और Ampere जैसे ब्रांड्स से हो सकता है. साथ ही कम कीमत और मजबूत डीलरशिप नेटवर्क के चलते Vida बाजार में एक बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है. अगर आप इस वक्त इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra बने इस लग्जरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर, X पर दी जानकारी, जानें क्या कहा?

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL