अमीरी हो तो ऐसी! 25 साल तक पार्किंग में 10 करोड़ की Rolls-Royce भूल गया एक्टर, फिर हुआ ये
Richard Harris Rolls-Royce Phantom V: अपने शानदार लाइफस्टाइल के लिए जाने गए रिचर्ड हैरिस ने 1960 के दशक में यह लग्जरी कार खरीदी थी, जिसके बाद वो दशकों तक न्यूयॉर्क पार्किंग में खड़ी रही.

Harry Potter Star Richard Harris Rolls-Royce Phantom V: आपने लोगों की अमीरी के किस्से तो बहुत सुने होंगे, लेकिन हम जो आपको बताने जा रहे हैं वो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. हैरी पॉटर स्टार रिचर्ड हैरिस को चाहने वाले लोगों की तादाद काफी ज्यादा है, जिन्होंने शुरुआती दो फिल्मों में Professor Albus Dumbledore का रोल प्ले किया था. इनको लेकर एक बड़ा किस्सा यह है कि एक्टर की Rolls-Royce Phantom V न्यूयॉर्क की पार्किंग गैराज में 25 सालों तक खड़ी रही, जिसे वो वहीं भूल गए थे.
अपने शानदार लाइफस्टाइल के लिए जाने गए रिचर्ड हैरिस ने 1960 के दशक में अपने फेम पीक पर यह लग्जरी कार खरीदी थी, जिसके बाद वो दशकों तक न्यूयॉर्क पार्किंग में खड़ी रही. आज भी इनके इस दिलचस्प किस्से को काफी बड़ा माना जाता है.
साल 1965 में रिचर्ड हैरिस ने The Heroes of Telemark में एक्टिंग के बाद रोल्स-रॉयस फैंटम वी खरीदी. न्यूयॉर्क पार्किंग गैराज ने इस गाड़ी को 25 साल तक स्टोर करके रखा, जिसके बाद रिचर्ड हैरिस की रोल्स-रॉयस फैंटम की पार्किंग फीस बढ़ती रही.

गैराज में खड़ी गाड़ी की बढ़ती रही कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीस 92,000 डॉलर से 543,000 डॉलर के बीच थी. यह कार उस दौरान सामने आई, जब हैरिस को रोल्स-रॉयस के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर मिली. जैसे ही हैरिस को ये पता चला तो उन्होंने अपने फ्रैंड्स और पहली पत्नियों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. बाद में उनके बुककीपर को पता चला कि सेलिब्रिटी कार हैरिस के नाम पर रजिस्टर्ड है, जोकि अभी भी न्यूयॉर्क पार्किंग गैराज में मौजूद है.

कुछ लोगों का दावा है कि एक्टर ने 2002 में अपनी मौत से पहले कार को दोबारा हासिल कर लिया था, और इसे वापस यू.के. भेज दिया था. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनके निधन के बाद, कार को उनकी एक्स-वाइफ पत्नी ने गैराज शुल्क का भुगतान करने के लिए बेच दिया था.
क्या है गाड़ी की कीमत?
Rolls Royce Phantom V की कीमत की बात करें तो यह एक विंटेज कार है, जोकि पूरी तरह से कार की कंडीशन, माइलेज और मोडिफिकेशन पर निर्भर करती है. इसके साथ ही अगर हम नए फैंटम मॉडल्स की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख 50 हजार रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें:-
पुलिस ने नहीं की मदद, कपल ने इस टेक्नोलॉजी से ट्रैक की अपनी चोरी हुई Jaguar, ऐसे मिली वापस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























