फ्लिपकार्ट सेल पर होगी बल्ले-बल्ले! इन कंपनियों की बाइक और स्कूटर पर मिलेगा धमाकेदार डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट सेल में दोपहिया वाहनों पर शानदार छूट और ऑफर्स मिलने वाले हैं. अगर आप भी किसी स्कूटर और बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह परफेक्ट मौका साबित हो सकता है.
Flipkart Big Billion Days Sale : फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल का भी दौर शुरू हो चुका है. इस बार फ्लिपकार्ट ने अपने बिग बिलियन डेज सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों पर भी शानदार ऑफर्स की पेशकश की है.
फ्लिपकार्ट की ये सेल देशभर के 12,000 से ज्यादा पिन कोड और 700 से अधिक शहरों में उपलब्ध होगी, जहां पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों प्रकार के दोपहिया वाहन बेचे जाएंगे.
कौन-कौन से ब्रांड्स होंगे उपलब्ध?
फ्लिपकार्ट पर हीरो, बजाज, टीवीएस, ओला, चेतक, जावा, यज़्दी, विदा, अथर जैसे बड़े ब्रांड्स के दोपहिया वाहन मिलेंगे. इसमें कम्यूटर बाइक, प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक, और पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शामिल होंगे. फ्लिपकार्ट के मुताबिक, ग्राहक यहां से कम स्पीडफ वाले इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकते हैं, जिन्हें ड्राइविंग लाइसेंस की ज़रूरत नहीं होती, और तेज गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी उपलब्ध होंगे.
आकर्षक छूट और फाइनेंसिंग विकल्प
इस सेल में ग्राहकों को भारी छूट तो मिलेगी ही, साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक, अन्य बैंकों से स्पेशल डील्स और सुपरकॉइन्स के ज़रिए लॉयल्टी बेनिफिट्स भी मिलेंगे. यानी, न सिर्फ कीमत कम होगी, बल्कि पेमेंट और फाइनेंसिंग के बेहतरीन विकल्प भी मिलेंगे.
पिछले साल के बेस्ट ऑफर्स
पिछले साल फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में कई बड़े मॉडल्स पर छूट दी गई थी. हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC जिसकी कीमत ₹81,005 थी, सेल में ₹70,005 में उपलब्ध थी. इसी तरह, हीरो एक्सट्रीम की कीमत ₹1,20,806 थी, जो सेल में घटकर ₹1,07,806 हो गई थी.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी डिस्काउंट्स मिले थे, जैसे ओकाया फास्ट F4 की कीमत ₹1,32,900 से घटकर ₹1,17,990 हो गई थी. एम्पियर मैग्नस जो ₹1,04,900 में बिकती थी, उसे ₹90,155 में खरीदा जा सकता था.
दोपहिया वाहनों की मांग में तेज़ी
फ्लिपकार्ट के अनुसार, अगस्त 2024 में दोपहिया वाहनों की मांग में 6 गुना इज़ाफा हुआ है. खासतौर पर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कम्यूटर बाइक, स्कूटर्स और प्रीमियम दोपहिया वाहनों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. फ्लिपकार्ट का उद्देश्य है कि चाहे कोई शहर में हो या ग्रामीण इलाके में, हर ग्राहक को आसानी से उनका मनपसंद दोपहिया वाहन मिल सके, और खरीदने का अनुभव सुविधाजनक और पारदर्शी हो.
ये भी पढ़े :
काफी सस्ती मिल रही आपकी ये फेवरेट TVS बाइक, सिर्फ इतने टाइम तक रहेगा ऑफर