एक्सप्लोरर
Elon Musk की Tesla की नवंबर में बिक्री रही धीमी, जानें कितनी बिकीं गाड़ियां और क्या है Model Y की खासियत
Elon Musk की Tesla के लिए नवंबर 2025 का महीना कारों की बिक्री में थोड़ा सुस्त रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने भारत में बहुत कम यूनिट्स बेचीं. चलिए जानते हैं कि इस दौरान टेस्ला की बिक्री कितनी रही.

भारत में Tesla के लिए नवंबर रहा कमजोर
Source : social media
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है और कई कंपनियां अपने नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. वहीं, Elon Musk की कंपनी Tesla भी अपनी इलेक्ट्रिक SUV Model Y भारत में बेच रही है. हालांकि नई रिपोर्ट्स बताती हैं कि नवंबर 2025 का महीना Tesla के लिए बिक्री के मामले में कमजोर रहा और कंपनी की बिक्री में noticeable गिरावट दर्ज की गई. आइए विस्तार से जानते हैं कि नवंबर 2025 में Tesla ने कितनी कारें बेचीं?
नवंबर में Tesla का हाल
- रिपोर्ट्स के अनुसार, Tesla ने नवंबर में भारत में केवल 48 यूनिट्स बेचीं. यह संख्या कंपनी की ग्लोबल पॉपुलेरिटी की तुलना में काफी कम मानी जा रही है. दुनिया के कई देशों में Tesla की कारें बड़ी तेजी से बिकती हैं, लेकिन भारत में इसका बाजार अभी धीरे-धीरे डेवलप हो रहा है.
भारत में Tesla बढ़ा रही है अपनी मौजूदगी
- कम बिक्री के बावजूद Tesla भारत में अपने विस्तार को जारी रखे हुए है. जुलाई में कंपनी ने मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला और इसके बाद दिल्ली एयरोसिटी में दूसरा शोरूम शुरू किया. नवंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में Tesla ने गुरुग्राम में अपना “ऑल इन वन सेंटर” भी शुरू किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी भारत में लंबे समय के लिए तैयारी कर रही है.
भारत में Tesla की कौन-सी कार उपलब्ध है?
- फिलहाल Tesla भारत में केवल Model Y बेच रही है. इसकी पॉपुलेरिटी धीरे-धीरे बढ़ रही है और कई खरीदार इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के रूप में पसंद कर रहे हैं.
Tesla Model Y की फीचर्स
- Tesla Model Y कई मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है. इसमें 15.4 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, रियर-व्हील ड्राइव सेटअप, 9 स्पीकर साउंड सिस्टम, AEB सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और टिंटेड ग्लास रूफ शामिल हैं. ये सभी फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में ज्यादा प्रीमियम फील कराते हैं. Tesla Model Y दो बैटरी विकल्पों के साथ मिलती है. कम रेंज वाला मॉडल लगभग 500 किलोमीटर तक चल सकता है, जबकि लॉन्ग रेंज मॉडल लगभग 622 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. यह रेंज लंबी दूरी की ड्राइव के लिए काफी बेहतर मानी जाती है.
Tesla Model Y की कीमत
- कंपनी ने Model Y की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रखी है, जबकि इसका लॉन्ग रेंज टॉप वेरिएंट 67.89 लाख तक जाता है. इस कीमत पर यह कार भारत के प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अपनी जगह बनाती है.
ये भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara, जानें कीमत से लेकर रेंज तक की डिटेल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL






















