Aarya Commander: रॉयल एनफील्ड की मुसीबत बढ़ाने जल्द आ सकती है ये इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, इसकी खूबियां जानकर खरीदने का प्लान बना लेंगें आप
Upcoming Electric Bike: आर्या कमांडर इलेक्ट्रिक बाइक में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट अलर्ट और फॉल एंड क्रैश सेंसर भी मौजूद है, जो किसी तरह की आपात स्थिति में तुरंत एक्टिव हो जाते हैं.

Electric Bike: देश में लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को बढ़ता देख, अब ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अपना फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने और जल्द से जल्द उन्हें बाजार में उतारने में लगी हुई हैं. इसी के चलते गुजरात की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी आर्य ऑटोमोबाइल्स भी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक आर्य कमांडर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रॉयल एनफील्ड की तरह दिखने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है, आगे हम इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
डिजायन
इलेक्ट्रिक बाइक आर्य कमांडर को कंपनी ने क्रूजर लुक में तैयार किया है, जो हूबहू रॉयल एनफील्ड थंडर के जैसी दिखती है. इसका वजन 135 किलोग्राम है. इस बाइक में गोल आकर की एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेल लाइट के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर, कुशन शीट, पैसेंजर फुट रेस्ट, इंजन की जगह बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को सेट किया गया है. इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 17 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं. वहीं राइडिंग के लिए इसमें तीन मोड (इको, स्पोर्ट्स और इंसन) दिए गए हैं.

पावर पैक
इस इलेक्ट्रिक बाइक में दिए जाने वाले पावर पैक की बात करें तो, इसमें IP 67 सर्टिफाइड 4.4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. वहीं इस बाइक में मौजूद 3000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर 170Nm का टॉर्क देने में सक्षम है. इस बाइक की टॉप-स्पीड 90 km/h तक की है और फुल चार्ज पर ये बाइक 125 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी. इस बाइक को लगभग 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा.

फीचर्स
इस बाइक में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें GPS नेविगेशन, एयर-कूलिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, यूएसवी चार्जिंग पोर्ट, TFT कलर डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स के अलावा इसमें इमरजेंसी कॉन्टैक्ट अलर्ट और फॉल एंड क्रैश सेंसर भी मौजूद है, जो किसी तरह की आपात स्थिति में तुरंत एक्टिव हो जाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















