नए अवतार में जल्द आएगी Royal Enfield Super Meteor 650, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड अपनी लोकप्रिय बाइक Super Meteor 650 को नए अपडेट के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है, आइए इसके संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Royal Enfield Super Meteor 650 Features: रॉयल एनफील्ड अपनी क्रूजर बाइक Super Meteor 650 को एक नए अवतार में लाने की तैयारी में है. स्पेन की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखे गए इस अपडेटेड मॉडल की तस्वीरें यह साबित करती हैं कि कंपनी इसे जल्द ही बाजार में लॉन्च कर सकती है.
अगर आप Royal Enfield की एक दमदार और स्टाइलिश बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके काम की हो सकती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
डिजाइन में क्या होंगे बदलाव?
अपडेटेड सुपर Meteor 650 के लुक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन कुछ छोटे और तकनीकी रूप से जरूरी सुधार जरूर देखने को मिल सकते हैं. इसके साइड पैनल पर '650' का बैज साफ नजर आता है, जो इसके इंजन प्लेटफॉर्म की पुष्टि करता है. माना जा रहा है कि नए मॉडल में रियर सस्पेंशन यानी स्प्रिंग्स को अपग्रेड किया जाएगा ताकि राइड क्वालिटी में सुधार हो सके. साथ ही, फ्रंट सस्पेंशन में भी कुछ अपग्रेड्स की संभावना है. हालांकि, डिस्क ब्रेक्स की बात करें तो बाइक में अब भी सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप देखा गया है, जो यह संकेत देता है कि ब्रेकिंग सिस्टम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. कुल मिलाकर, डिजाइन के लिहाज से यह बाइक पुराने सुपर Meteor जैसी ही नजर आएगी.
फीचर्स में ऐड होगा टेक्नोलॉजी
इस बार टेस्टिंग के दौरान सबसे बड़ा बदलाव इंस्ट्रूमेंट कंसोल में देखा गया. मौजूदा मॉडल में जहां सेमी-डिजिटल डिस्प्ले आता है, वहीं नई बाइक में Himalayan 450 जैसी TFT स्क्रीन आने की संभावना जताई जा रही है. नए TFT कंसोल से विजिबिलिटी और कनेक्टिविटी दोनों में सुधार होगा, साथ ही इसमें नेविगेशन सपोर्ट, कॉल अलर्ट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है. टेस्टिंग यूनिट में देखा गया एक डिवाइस इस बात की ओर इशारा करता है कि कंपनी इंटरफेस को पूरी तरह से अपग्रेड कर रही है.
इंजन में नहीं होगा बदलाव
जहां फीचर्स और डिजाइन में हल्के बदलाव हो सकते हैं, वहीं इंजन में किसी बड़े अपडेट की संभावना नहीं है. इसमें वही 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा. यह इंजन पहले से ही स्मूद राइड और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, इसलिए कंपनी इसे बिना बदलाव के ही बरकरार रख सकती है ताकि मौजूदा फैन बेस प्रभावित न हो.
बता दें कि सुपर Meteor 650 की टेस्टिंग स्पेन जैसी इंटरनेशनल लोकेशनों में देखी गई है, जिससे साफ पता चलता है कि Royal Enfield इस मॉडल को सिर्फ भारतीय नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी पेश करने की तैयारी कर रही है. यह बाइक पहले से ही क्रूजर सेगमेंट में एक मजबूत पहचान बना चुकी है और अब अपडेटेड वर्जन के साथ यह और भी ज्यादा कंपीटीटर और इंटरनेशनल मार्केट के लिए तैयार दिख रही है.
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल के बीच दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स ने खरीदी महिंद्रा XUV700, जानें क्या है खास!
Source: IOCL





















