Honda Activa पर मिल रहा है 10000 रुपये तक का डिस्काउंट, सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका
होंडा एक्टिवा स्कूटर खरीदने का यह एक दम सही मौका आपके लिए साबित हो सकता है क्योंकि कंपनी इस पर 10000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.

नई दिल्ली: देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने ग्राहकों को इस बार काफी खुश करने की कोशिश की है, दरअसल कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्टिवा स्कूटर पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. जानते हैं कैसे पा सकते हैं आप यह डिस्काउंट.
क्यों दिया जा रहा है एक्टिवा पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट ?
देश में अब एक अप्रैल से सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री होगी, ऐसे में जिन कंपनी के पास अभी भी BS4 स्टॉक पड़ा है, उसे क्लियर करने के लिए कंपनियां ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं ताकि लोग इन्हें खरीद सकें.
होंडा के पास अभी की एक्टिवा का BS4 स्टॉक पड़ा हुआ है इसलिए कंपनी इस स्कूटर पर इतना बड़ा डिस्काउंट दे रही है, जबकि BS6 की करीब-करीब पूरी रेंज को कंपनी ने बाजार में उतार दिया है. खैर, 10 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ होंडा एक्टिवा BS4 को खरीदने में कोई बुराई नज़र नहीं आती है, यह एक किफायती सौदा आपके लिए साबित हो सकता है.
5000 रुपये तक कैशबैक
अगर आपके पास ICICI बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो उस पर आपको 5000 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है. लेकिन याद रहे यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए ही है. ऐसे में जल्दी से इस ऑफर का फायदा आप उठा सकते हैं.
3 लाख की बिक्री का आंकड़ा किया पार
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया था कि उसने भारत में अपने BS6 वाहनों की 3 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी इस समय BS6 एक्टिवा 125, SP125, एक्टिवा 6G, डियो BS6 और शाइन BS6 को बेचती है. कंपनी ने अपनी चारों प्लांट में 100 फीसदी BS6 वाहनों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि देश में एक अप्रैल से BS6 वाहनों की बिक्री शुरू होगी, लेकिन कंपनी ने एक महीने पहले पहले ही अपने वाहनों को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड कर दिया है.
यह भी पढ़ें
Honda Unicorn BS6 भारत में हुई लॉन्च. पहले से हुई ज्यादा पावरफुल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























