Honda Unicorn BS6 भारत में हुई लॉन्च. पहले से हुई ज्यादा पावरफुल
होंडा की BS6 यूनिकॉर्न भारत में लॉन्च हो चुकी है, कुछ नए बदलाव और बढ़िया फीचर्स के साथ यह बाइक अब बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक यूनिकॉर्न (Unicorn) को अब BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करने लॉन्च कर दिया है. अभी हाल ही में कंपनी ने भारत में BS6 वाहनों का आंकड़ा 3 लाख यूनिट्स के पार भी कर लिया है. आइये जानते हैं क्या कुछ खास है नई BS6 Unicorn में
कीमत और वारंटी
बात कीमत की करें तो नई BS6 Unicorn की कीमत 93,593 रुपये रखी है. यह कीमत दिल्ली में एक्स-शो रूम है. कंपनी इस बाइक पर 6 साल की वारंटी दे रही है जिसमें 3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल एक्सटेंडेड वारंटी है. यूनिकॉर्न को भारत में आये हुए 16 साल हो चुके हैं और 2.5 मिलियन इसके ग्राहक हैं.
इंजन और पावर
होंडा ने नई Unicorn में एडवांस्ड और ज्यादा माइलेज देने वाला BS6, 160cc का इंजन लगा है जो PGM-Fi टेक्नोलॉजी से लैस है. कंपनी का दावा है कि नया इंजन बेहतर राइड का अनुभव देगा. कंपनी ने बाइक के व्हीलबेस (+24mm) और ग्राउंड क्लेरेंस (+8mm) को बढ़ाया है.
3 लाख की बिक्री का आंकड़ा की पार
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने घोषणा की है कि उसने समय से पहले ही भारत में अपने BS6 वाहनों की 3 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी इस समय BS6 एक्टिवा 125, SP125, एक्टिवा 6G, डियो BS6 और शाइन BS6 को बेचती है. कंपनी ने अपनी चारों प्लांट में 100 फीसदी BS6 वाहनों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि देश में एक अप्रैल से BS6 वाहनों की बिक्री शुरू होगी.
BS6 शाइन को हाल ही में किया लॉन्च
होंडा ने हाल ही में अपनी 125 cc बाइक शाइन को अब BS6 इंजन के साथ उतार दिया है. अब यह बाइक 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी नई BS6, शाइन को दो वेरिएंट में उतारा गया है, और यह बाइक 4 कलर्स में उपलब्ध है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,857 रुपये रखी है. कंपनी इस बाइक पर 6 साल की वारंटी का ऑफर दे रही है, इसमें 3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल एक्सटेंडेड वारंटी है.
यह भी पढ़े
Hero की नई Glamour 125 Fi BS6 में हुए हैं ये बड़े बदलाव, जानें इसके बारे में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























