यहां बिक रही हैं सस्ती ऑडी कारें, सिर्फ 14.75 लाख रुपये से शुरू है कीमत
अगर आप कोई पुरानी ऑडी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

अगर आप कोई पुरानी ऑडी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. यह कारें पुरानी होने के कारण कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर इन कारों को 8 अप्रैल को देखा है. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2012 AUDI A4 2.0 TDI MULTITRONIC के लिए 14.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 45172 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2014 AUDI A6 2.0 TDI के लिए 17.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 39300 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इसके ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. लाल रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे भी कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2013 AUDI Q7 35 TDI PREMIUM + SUNROOF के लिए 20.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 64000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इइसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे भी कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
यहां गौर देने वाली वाली बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल की गाड़ियां 15 साल के लिए जबकि डीजल की गाड़ियां 10 साल के लिए वैलिड हैं. ऐसे में अगर आप इन कारों को लेते हैं तो इस बात को ध्यान में रखें कि आखिर यह कारें अभी कितने समय के लिए वैलिड बची हैं.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















