Car Accident: चलते-चलते ब्लास्ट हो जाएगी कार! गर्मियों में कार हादसे से बचने के लिए फॉलो करें ये तरीका
Car Accident in Summer Season: गर्मियों के मौसम में गाड़ी चलाते वक्त और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है. इसके लिए गाड़ी के मालिक को कार के सभी पार्ट्स का सही तरीके से रखरखाव करना जरूरी है.

Car Fire Accident: गर्मियों के मौसम में कई बड़े हादसे देखने को मिल रहे हैं. कहीं किसी इमारत में आग की खबर सामने आ रही है, तो कहीं चलती हुई कार में अचानक ही आग लग रही है. इस तरह की घटनाएं लोगों को बेचैन कर सकती हैं. इसके लिए इस भीषण गर्मी के मौसम में कार चलाते वक्त कई जरूरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.
कार में आग लगने की घटना
नई गाड़ियों की तुलना में पुरानी गाड़ियों के साथ इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखने को मिल रही हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने ऐसी ही घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. ये घटना दिल्ली के नजफगढ़ की द्वारका मोड़ की तरफ की है, जहां एक कार में अचानक ही आग लग गई. कार में केवल ड्राइवर सवार था, जिसने गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) May 27, 2024
Traffic is affected on Najafgarh Road in the carriageway from Uttam Nagar towards Dwarka Mor due to fire incident in a car near Metro Pillar No. 657. Kindly plan your journey accordingly. pic.twitter.com/DeHylz4Bdi
गर्मियों में कैसे करें बचाव?
इस तरह के हादसों से बचने के लिए कार का सही तरीके से रखरखाव करना जरूरी है. कार के सभी पार्ट्स सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं, इसके बारे में भी समय-समय पर जांच करते रहना चाहिए. चलिए जानते हैं कि गर्मी के मौसम में किस तरह कार का रखरखाव किया जा सकता है.
कार के AC को रखें साफ
गर्मी के मौसम में कार में AC चलाए बिना सफर करना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं इस भीषण गर्मी के मौसम में कार में AC का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ जाता है. कार के AC को इस्तेमाल करने के साथ ही उसकी क्लीनिंग का भी ख्याल रखना चाहिए. कार के AC की गैस को समय-समय पर चेक करें और उसके वेंट्स, वॉल्व और ट्यूब को समय-समय पर साफ करते रहें.
कार के कूलेंट की जांच करें
गाड़ी को ज्यादा समय तक लगातार चलाने से उसका इंजन काफी गर्म हो जाता है. ऐसे में गाड़ी में लगे कूलेंट की जांच करें. कार के इंजन को ठंडा रखने में कूलेंट ही मदद करता है. अगर गाड़ी का कूलेंट सही से काम नहीं कर रहा है, तो उसे तुरंत ही बदलवा लें. खराब कूलेंट इस्तेमाल करने की स्थिति में गाड़ी के ज्यादा गर्म होने से आग भी लग सकती है.
टायर प्रेशर का रखें ध्यान
कार का टायर ही एक ऐसा पार्ट होता है, जो कि सीधे सड़क के साथ संपर्क में रहता है. टायर सही से काम करता रहे, इसके लिए जरूरी है कि उसमें भरी जाने वाली हवा का दवाब ठीक रहे. टायर में हवा के कम या ज्यादा होने से गाड़ी चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. वहीं कार का टायर भी खराब हो सकता है. इसके लिए कार निर्माता कंपनी द्वारा बताए अनुसार ही कार के टायर में हवा डलवानी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Sunroof Feature Cars: खुली गाड़ी में सफर का मजा लेना चाहते हैं, घर लाएं ये सनरूफ फीचर वाली कारें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























