सिर्फ 21 हजार रुपये देकर हो रही है Honda WR-V BS6 की बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च
21 हजार रुपये से डब्ल्यूआर-वी कार की प्री लांच बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी का दावा है कि 'जैज' से प्रभावित होकर कई अपडेट किए गए हैं.

नई दिल्ली: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने नए डब्ल्यूआर-वी कार की प्री लांच बुकिंग शुरू कर दी है. शुक्रवार को भारत में इसकी बुकिंग सबसे कम कीमत पर 21 हजार रुपये में की गई. कंपनी ने दावा किया है कि इससे उसके पास ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने में सफलता मिलेगी. कार के शौकीन लोगों को कंपनी उनकी पसंदीदा कार की सवारी का लुत्फ उठाने के लिए इस महीने के बाद मौका देगी.
थर्ड जेनेरेशन 'जैज' कार से प्रभावित होने का किया जा रहा दावा
थर्ड जेनेरेशन 'जैज' कार से प्रभावित होकर होंडा ने अपनी कार में लुक को और आकर्षक बनाने का फैसला लिया था. नये अपडेट वर्जन के साथ डब्लूआर-वी कार ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए तैयार है. होंडा डब्ल्यूआर-वी में कई चीजें जैज़ और सिटी से ली गई हैं. इसका प्लेटफार्म भी जैज़ और सिटी वाला ही है लेकिन इस कार को जैज़ से अलग दिखाने के लिए डिजायन और ड्राइविंग डायनामिक्स पर दोबारा मेहनत की गई है. पक्की सड़कों के अलावा कच्ची सड़कों पर कार संतुलित रहे और राइड क्वालिटी अच्छी बनी रहे, इसका भी ख्याल रखा गया है. कार को BS-6 कंप्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में रखा गया है.
डब्ल्यूआर-वी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन
होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. जिससे ग्राहकों को पेट्रोल वेरियंट में 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क मिल रहा है. जबकि डीजल इंजन वेरियंट में 98 बीएचपी की पावर और 200 एनएम पीक टॉर्क होगा. इस नई एसयूवी डब्ल्यूआर-वी कार में स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. होंडा ने इस बार अपनी कार में कई अपडेट करते हुए केबिन में कई स्तर पर परिवर्तन किया है.
रिजर्व बैंक ने तैयार किया यस बैंक को बचाने का प्लान, पहले तीन साल तक SBI को दी 49% हिस्सेदारी
सीआईडी की वेबसाइट ‘हैक’, मोदी सरकार के लिए लिखा ‘चेतावनी’ भरा मैसेज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















