अब कम बजट में मिलेंगी BMW की लग्जरी कारें, जानें 22 सितंबर से कितना घटेगा दाम
BMW India ने फेस्टिव कैम्पेन "Joy Days" की घोषणा की है. 22 सितंबर 2025 से ग्राहकों को BMW और MINI कारों पर 13.60 लाख तक की बचत और खास फाइनेंस स्कीम्स मिलेंगी. आइए विस्तार से जानते हैं.

भारत में लग्जरी कार पसंद करने वालों के लिए इस बार का फेस्टिव सीजन 2025 खास होने वाला है. दरअसल, BMW India ने अपने नए ऑफर ‘Joy Days’ की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत कंपनी कारों की कीमतों में सीधी कटौती करेगी और साथ ही खास फाइनेंस प्लान भी लेकर आई है. 22 सितंबर 2025 से नई कीमतें लागू होंगी और ग्राहकों को एक BMW या MINI कार पर 13.60 लाख तक की बचत मिल सकती है. आइए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं,
क्या खास है इस बार के BMW ऑफर्स में?
दरअसल, इस बार के BMW ऑफर्स सिर्फ कीमत कम करने तक सीमित नहीं हैं. कंपनी ने फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए कई फाइनेंस विकल्प दिए हैं. BMW Smart Finance के तहत ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट प्लान चुन सकते हैं. इसमें लो EMI प्लान, बायबैक विकल्प और कस्टम पेमेंट स्कीम शामिल हैं. सबसे खास बात यह है कि फाइनेंस स्कीम की शुरुआत सिर्फ 6.75% Intrest Rate से होती है, जिससे लग्जरी कार खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान और किफायती हो गया है.
ग्राहकों को होगा डबल फायदा
-
इस ऑफर का फायदा ग्राहकों को दो तरह से मिलेगा. पहला फायदा सीधे कीमतों में कमी का होगा और दूसरा फायदा GST 2.0 की कटौती से मिलेगा. इसका मतलब है कि इस त्योहारी सीजन में BMW या MINI कार खरीदने पर ग्राहकों को डबल फायदा होने वाला है.
BMW और MINI कारों की बिक्री को मिलेगी नई रफ्तार
- बता दें कि BMW India का ये कदम भारतीय लग्जरी कार मार्केट के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. कीमतों में कमी और फाइनेंस स्कीम्स के चलते ज्यादा से ज्यादा लोग BMW और MINI जैसी प्रीमियम कारें खरीदने के लिए उत्साहित होंगे. जो लोग लंबे समय से BMW या MINI खरीदने का सपना देख रहे थे, उनके लिए यह परफेक्ट मौका है.
Source: IOCL






















