एक्सप्लोरर
GST कटौती का असर: Mahindra Bolero की कीमत में आई लाखों की गिरावट, जानें कितनी होगी बचत
GST 2.0 के बाद Mahindra Bolero की कीमत में 1.14 लाख रुपये तक की कटौती हुई है. ये SUV अब 8.80 लाख रुपये से शुरू होगी और 16.7 kmpl का माइलेज देगी. आइए विस्तार से जानते हैं.

GST कटौती से Mahindra Bolero हुई सस्ती
Source : social media
ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Mahindra Bolero अब और भी किफायती हो गई है. दरअसलस GST कटौती के बाद कंपनी ने इसकी कीमतों में 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.14 लाख रुपये तक की कमी की है. पहले इसकी शुरुआती कीमत 9.81 लाख रुपये थी, जो अब घटकर लगभग 8.80 लाख रुपये रह जाएगी. आइए इसके फीचर्स, इंजन और परफॉर्मेंस पर एक नजर डालते हैं.
डिजाइन और फीचर्स
- Mahindra Bolero अपनी सादगी और मजबूती के लिए जानी जाती है. इसमें मैनुअल AC, सिंगल DIN ऑडियो सिस्टम, USB, AUX और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसी फीचर्स इसे डेली यूज के लिए बेहतर बनाती हैं. सेफ्टी की बात करें तो इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर सीट बेल्ट्स और मैनुअल IRVM दिया गया है. बेहतर फीचर्स की वजह से ये SUV ग्रामीण और सेमी-Urban इलाकों में बेहद पसंद की जाती है.
इंजन और परफॉर्मेंस
- Mahindra Bolero में 1.5-लीटर mHawk75 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 74.9 bhp पावर और 210 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और रियर-व्हील ड्राइव पर काम करता है. SUV को लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है, जिससे यह खराब और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चल सकती है. 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और मजबूत सस्पेंशन इसे ऑफ-रोडिंग के लिए भी बेहतर बनाते हैं.
माइलेज और मेंटेनेंस
- Mahindra Bolero का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 16.7 kmpl है. इसके 60-लीटर फ्यूल टैंक की वजह से यह लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहतर है. यूजर्स का कहना है कि हाईवे पर यह SUV आसानी से 17-18 kmpl तक माइलेज दे देती है. इसकी सबसे खास बात है इसका कम मेंटेनेंस कॉस्ट और महिंद्रा का बड़ा सर्विस नेटवर्क, जिसकी वजह से यह मिडिल क्लास और ग्रामीण इलाकों के लिए एक परफेक्ट SUV बन जाती है.
ये भी पढ़ें: GST छूट के बाद सस्ती हुई देश की नंबर-1 कार! जानिए अब खरीदने में कितना होगा फायदा?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL























